Bharat Express

सचिन ने भेजी थी बच्चों की फीस, मैंने लौटा दी: विनोद कांबली की पत्नी ने शादी, शराब और परिवारिक संघर्षों पर की खुलकर बात

पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की पत्नी एंड्रिया ने उनके निजी जीवन से जुड़े कई अहम पहलुओं पर खुलासा किया है.

Vinod Kambli and his wife Andrea

पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की पत्नी एंड्रिया ने उनके निजी जीवन से जुड़े कई अहम पहलुओं पर खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि कैसे उनकी शादी, वित्तीय समस्याएं, और कांबली की शराब की लत ने उनके परिवार पर गहरा प्रभाव डाला.

एंड्रिया ने भास्कर को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि वह एक मॉडल रह चुकी हैं और विनोद कांबली से उनकी पहली मुलाकात 2004 में हुई थी. उस समय कांबली अपनी मां के निधन के कारण इमोशनली डिस्टर्ब थे और शराब की लत में थे. एंड्रिया ने बताया, “मुझे लगा कि वह इमोशनल तौर पर परेशान होने की वजह से शराब पी रहे हैं. कुछ समय बाद उन्होंने मुझसे शादी की इच्छा जताई. मैंने साफ कहा कि उन्हें शराब छोड़नी होगी.”

विनोद कांबली और एंड्रिया ने 2006 में शादी की, लेकिन शुरुआती दिनों में उनकी वित्तीय स्थिति बेहद खराब थी. शादी से पहले विनोद किसी महिला के साथ घूमते थे. सचिन तेंदुलकर उस महिला को ज्यादा पसंद नहीं करते थे. उन्होंने विनोद को एंड्रिया से शादी करने की सलाह भी दी थी.

शराब की लत से परेशान

2010 में जब उनका पहला बच्चा होने वाला था, तब आर्थिक समस्याओं के कारण कांबली काफी परेशान हो गए. एंड्रिया ने परिवार की जिम्मेदारी संभाली और कई कॉन्ट्रैक्ट साइन किए. इसके बाद उनकी स्थिति सुधरने लगी. एंड्रिया ने विनोद को शराब छोड़ने के लिए प्रेरित किया. 6 साल तक विनोद ने शराब को हाथ तक नहीं लगाया, लेकिन सिगरेट पीते रहे. उनकी हालत में यह सुधार देखकर सचिन भी हैरान थे. हालांकि, समय के साथ वह दोबारा शराब की लत में पड़ गए.

एंड्रिया ने यह भी बताया कि 2014 में उनकी बेटी के जन्म के बाद कांबली को शराब की लत के कारण रीहैब सेंटर भेजा गया. अब तक वह 6-7 बार रीहैब जा चुके हैं. कोविड-19 के दौरान काम बंद हो जाने से स्थिति और खराब हो गई. एंड्रिया ने बताया कि 2023 में उन्होंने एक मनोचिकित्सक (Psychiatrist) की मदद ली, लेकिन कांबली ने दवाइयों के साथ शराब पीना जारी रखा, जिससे उनकी मानसिक स्थिति पर नकारात्मक असर पड़ा.

सोसाइटी में मुश्किलें

एंड्रिया ने कहा कि कांबली ने सच का सामना शो में सचिन से जुड़े कुछ मुद्दों पर बात की थी, जिसके बाद से चीजें और नकारात्मक हो गईं. हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि एक समय पर सचिन ने उनके बच्चों की स्कूल फीस भी दी थी, लेकिन उन्होंने वह पैसे वापस कर दिए.

एंड्रिया ने खुलासा किया कि जहां वे रहते हैं, वहां विनोद को अक्सर टारगेट किया जाता है. वहां और भी पूर्व खिलाड़ी रहते हैं. सोसाइटी में बेवजह नोटिस लगाए जाते हैं, बच्चों को शेम किया जाता है, और विनोद के साथ मारपीट की भी कोशिश की गई. उन्होंने यह भी बताया कि विनोद अपने भाइयों को पसंद नहीं करते दूसरी तरफ मेरे (एंड्रिया) परिवार की ओर से भी दबाव बनाया गया, लेकिन वह कभी अपने पति का साथ नहीं छोड़ सकतीं.

एंड्रिया ने बताया कि जब स्थिति अत्यधिक खराब हुई, तो कुछ सामाजिक संगठनों और वानर सेना ने उनकी मदद की. उन्होंने कहा, “मैं उम्मीद करती हूं कि चीजें जल्द ही बेहतर हो जाएं.”

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read