Bharat Express

संसद सत्र: स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का बयान, कहा- देश के विद्यार्थियों को देश में ही MBBS की शिक्षा मिले, बाहर न जाना पड़े

संसद सत्र: स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि देश के विद्यार्थियों को देश में ही MBBS की शिक्षा मिले, बाहर न जाना पड़े, इसके लिए 2014 से लगातार प्रयास किया जा रहा है. भारत सरकार ने इसके लिए मेडिकल कॉलेज के साथ सीटें भी बढ़ाई हैं. 2014 से अब तक 44 हजार सीटें थीं वो अब 96 हजार हो गई हैं. पीजी के लिए 2014 में 32 हजार सीटें थीं उसे बढ़ाकर 64 हजार कर दिया गया है.

    Tags:

Also Read