संसद सत्र: जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने लोकसभा में कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत देश भर में 2000 से ज्यादा लैब बनाई हैं, एक ऐसा प्लैटफॉर्म बनाया है जहां पानी का पूरा डेटा रखा जाता है. करीब 15 लाख महिलाओं के ट्रेनिंग की गई है, ताकि वे अपने घरों में आने वाले पानी को किट के जरिए टेस्ट कर सकें. पिछले एक साल में 75 लाख से ज्यादा सैंपल आए हैं जिन्हें टेस्ट किया गया है. और अगर किसी भी तरह का संक्रमण पाया जाता है तो उसपर काम किया जाता है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.