योगी सरकार में राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्यार व्यार कुछ नहीं होता. यह केवल सेक्स के लिए आकर्षण है. ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के तहत इटावा में आयोजित राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम में पहुंची मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि लड़के हों या लड़कियां, दोनों को सुधरने की जरूरत है. जब तक लक्ष्य ना हासिल कर लो, इसके चक्कर में मत पड़ना. उन्होंने माताओं को सचेत किया कि बेटी सज धज कर निकल रही है तो मामला गड़बड़ है. उन्हें संभलने की जरूरत है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.