राजस्थान: धार्मिक कार्यक्रम में खाना खाने से 400 लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार, 24 बच्चे भी शामिल – राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी क्षेत्र से बड़ी खबर मिली है जहां फूड पॉइजनिंग का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक गंगापुर सिटी के नोगांव में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए हैं. फिलहाल बताया जा रहा है कि इस धार्मिक कार्यक्रम में आए लोगों को कढ़ी-बाजरे की रोटी खाने से परोसी गई थी जिसे खाने के बाद लोगों की तबियत बिगड़ गई. वहीं फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए लोगों में बच्चे भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि करीब दो दर्जन बच्चो को भी गंगापुर सिटी के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.