Bharat Express

जेपी नड्डा ने शराब नीति को लेकर AAP पर बोला बड़ा हमला, कहा- सामने आ गया ‘AAP’दा लूट मॉडल

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस दौरान राजनीतिक दलों के बीच एक-दूसरे पर हमले तेज हो गए हैं.

JP Nadda

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (फाइल फोटो)

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस दौरान राजनीतिक दलों के बीच एक-दूसरे पर हमले तेज हो गए हैं. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की शराब नीति पर तीखा प्रहार किया है.

नड्डा ने “X” (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, “सत्ता के नशे में चूर, कुशासन में मस्त. ‘आप’दा का लूट मॉडल पूरी तरह सामने आ गया, वह भी शराब जैसी चीज पर. कुछ ही हफ्तों में उन्हें वोट देकर सत्ता से बाहर किया जाएगा और उनके कुकर्मों के लिए दंडित किया जाएगा.”

शराब नीति से 2026 करोड़ रुपये के नुकसान का दावा

जेपी नड्डा ने अपनी पोस्ट में कैग (CAG) की लीक हुई रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि जानबूझकर ऐसी नीतिगत गलतियां की गईं, जिससे सरकारी खजाने को 2026 करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक, शराब नीति में बड़ी गड़बड़ियां थीं, जिसमें आप नेताओं को फायदा पहुंचाने के लिए घूस दी गई.

डिप्टी सीएम सिसोदिया पर भी आरोप

रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया कि तत्कालीन डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की अगुवाई वाले मंत्रियों के समूह (ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स) ने जानकारों की सलाह को नजरअंदाज कर फैसले लिए. इसके अलावा, इन नीतिगत बदलावों के लिए तत्कालीन उपराज्यपाल (LG) की मंजूरी भी नहीं ली गई थी.

प्रत्याशियों की सूची पर नजर

चुनाव नजदीक आते ही सभी दल पूरी तरह चुनावी मोड में आ गए हैं. हालांकि, भाजपा और कांग्रेस ने अभी तक अपने सभी उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है. भाजपा ने अब तक 41 और कांग्रेस ने 22 उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. माना जा रहा है कि भाजपा आज अपनी दूसरी सूची जारी कर सकती है. इस चुनाव में मुकाबला केवल आप और भाजपा के बीच ही नहीं, बल्कि कांग्रेस भी पूरी ताकत से मैदान में उतर रही है.


इसे भी पढ़ें- Milkipur Bypoll: बसपा चुनाव में नहीं लेगी हिस्सा, अब BJP और SP के बीच होगा सीधा मुकाबला


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read