लोकसभा में बुधवार को ऑनलाइन गेमिंग और गैंबलिंग का मुद्दा उठा. प्रश्नकाल के दौरान उत्तर प्रदेश के मेरठ से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद राजेंद्र अग्रवाल, कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी और तमिलनाडु की सांसद टी सुमति ने संसद में ऑनलाइन गैंबलिंग, ऑनलाइन गेमिंग को लेकर सवाल पूछे. इनके जवाब में इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कई राज्यों ने इसे लेकर कानून बनाए हैं और कुछ ने पब्लिक गैंबलिंग एक्ट में संशोधन भी किए हैं.