Bharat Express

पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर बमों से हमला, Israel ने कहा, इस अटैक ने पार की रेड लाइन, उठाए जाएंगे जरूरी कदम

इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने एक्स पर कहा, हमले की जांच की जा रही है, ये हमला बहुत ही निंदनीय है.

Benjamin Netanyahu

पीएम बेंजामिन नेतन्याहू.

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर एक बार फिर से हमला किया गया है, इस बार ये हमले बमों के जरिए किया गया है, हालांकि इस हमले में किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि जब ये अटैक किया गया तो उस समय नेतन्याहू का परिवार घर पर मौजूद नहीं था.

दो फ्लैश बम दागे गए

बता दें कि उत्तरी इजरायली शहर कैसरिया में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर की ओर दो फ्लैश बम दागे गए जो बगीचे में गिर गए. पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी.

सुरक्षा एजेंसियों को जरूरी कदम उठाने के निर्देश

वहीं हमले को लेकर इजरायल के रक्षा मंत्री काट्ज ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि “बमों से किए गए हमले के दौरान पीएम नेतन्याहू और उनका परिवार घर पर मौजूद नहीं था.” उन्होंने आगे लिखा कि इस घटना ने सभी रेड लाइंस को पार कर दिया है. सुरक्षा एजेंसियों को हर जरूरी कदम उठाने के लिए निर्देश दिए गए हैं.”

यह भी पढ़ें- ऑक्सफोर्ड यूनियन में कश्मीर पर बहस के दौरान भारतीय छात्र का फूटा गुस्सा, अध्यक्ष को बताया ISI की कठपुतली

हमले को लेकर इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने एक्स पर कहा, हमले की जांच की जा रही है, ये हमला बहुत ही निंदनीय है. गौरतलब है कि पिछले महीने अक्टूबर में भी पीएम नेतन्याहू के आवास को मिसाइल से निशाना बनाया गया था, लेकिन उस हमले में भी किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ था. फिलहाल इस हमले की अब तक किसी ने भी जिम्मेदारी नहीं ली है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read