Bharat Express

रोड शो के दौरान Govinda की अचानक बिगड़ी तबीयत, सीने में उठा दर्द, चुनाव प्रचार छोड़कर अस्पताल में हुए भर्ती

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की एक बार फिर तबीयत बिगड़ गई है. दरअसल, एक्टर चुनाव रैली के दौरान रोड शो कर रहे थे कि अचानक उनके सीने में दर्द हो उठा जिसके बाद तुंरत अस्पताल में भर्ती करना पड़ा.

Govinda

गोविंदा

Govinda Health Update: बॉलीवुड के जाने-माने मशहूर एक्टर और पॉलिटीशियन गोविंदा अपनी एक्टिंग से सबके दिलों में राज करते हैं. फैंस उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते है. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. पिछले कुछ हफ्ते पहले एक्टर के पैर में गोली लग गई थी जिसकी वजह से हर कोई परेशान हो गया था.

लेकिन अब इस बीच एक और खबर सामने आ रही है. गोविंदी की बीते दिन यानी 16 नवंबर को अचानक से तबीयत खराब हो गई. उनके सीने में दर्द होने की वजह से उन्हें हेलीकॉप्टर से मुंबई लाया गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इस खबर से उनके फैंस काफी चिंता में है. ऐसे में आईए जानते हैं अब उनकी हालत कैसी है?

गोविंदा की अचानक बिगड़ी तबीयत

बॉलीवुड एक्टर की फौन फॉलोइंग बहुत ही शानदार है. ऐसे में उनकी हर गतिविधि पर उनके चाहने वालों की नजर रहती हैं. अब हाल ही में एक्टर की अचानक तबीयत बिगड़ गई है जिस वजह से उन्हें मुंबई वापस लाया गया. दरअसल, वो चुनाव रैली के दौरान रोड शो कर रहे थे उसी वक्त अचानक से उनके सीने में दर्द होने लगा और उनकी तबीयत खराब हो गई. ऐसे में एक्टर को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

गोविंदा ने बीच में छोड़ा रोड शो

इस रोड शो के दौरान जब एक्टर सभा को संबोधित कर रहे थे तभी अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें रोड शो बीच में ही छोड़ना पड़ा. उन्होंने नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा होना चाहिए. महायुति उम्मीदवार किशोर पाटिल को भारी मतों से जिताना चाहिए और इसके लिए मैं किशोर पाटिल को शुभकामनाएं भी देता हूं. गोविंदा ने कहा कि मैं अभी यहां से जा रहा हूं क्योंकि मेरी तबीयत ठीक नहीं है लेकिन किशोर पाटिल के जीतने के बाद मैं वापस आऊंगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Govinda (@govinda_herono1)

ये भी पढ़ें: इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी का रिलेशनशिप कंफर्म! दोनों की मालदीव वाली तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर मचाई खलबली

अब कैसी है गोविंदा की तबीयत?

एक्टर के चाहने वालों को उनकी काफी चिंता हो रही है. सभी जानना चाहते हैं कि अब गोविंदा की तबीयत कैसी है. बताया जा रहा है कि जलगांव में महायुति के प्रचार कर रहे एक्टर गोविंदा का एक रोड शो के दौरान अचानक सीने और पैर में दर्द हुआ जिसके बाद उन्हें बीच में ही शो छोड़कर मुंबई लौटना पड़ा. वहीं करीबी ने बताया है कि उन्हें थकावट और हाल ही में बंदूक की गौल से पैर में लगी चोट के कारण बैचेनी महसूस हो रही थी. गोविंदा अब ठीक है आराम कर रहे हैं और चिंता की कोई बात नहीं है.

कुछ दिन पहले लगी थी गोली

बता दें कि कुछ दिन पहले ही गोविंदा के पैर में गोली लगी थी. गोविंदा से खुद बंदूक साफ करते समय उनके पैर में गोली लगी थी. उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. उनके पैर की सर्जरी हुई और कुछ दिन अस्पताल में रहने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था. हॉस्पिटल से बाहर आते हुए एक्टर ने अपने फैंस से मुलाकात की और मीडिया वालों को अपनी तबीयत के बारे में बताया.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read