ठाणे जिले के अम्बरनाथ इलाके में 13 नवंबर को गोलीबारी और दंगा करने के मामले में कथित रूप से शामिल 33 लोगों के खिलाफ कड़े महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (मकोका) के प्रावधान भी लागू किए गए हैं. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दत्तात्रेय शिंदे ने सोमवार को पीटीआई भाषा से कहा कि घटना बेहनोली गांव में बैलगाड़ी दौड़ को लेकर हुए विवाद के बीच हुई थी और आरोपी ने आदिवली के रहने वाले शिकायतकर्ता राहुल पाटिल और उनके साथियों पर पिस्तौल और राइफल से गोलीबारी की थी.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.