केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन को 12 भाषाओं में सेवाएं प्रदान करने के लिए नया रूप दिया गया है. उपभोक्ता सशक्तिकरण विकसित भारत की सर्वोपरि विशेषता बनने जा रहा है. केंद्रीय मंत्री ने मामलों के प्रभावी निपटारे की दिशा में उपभोक्ता मामलों के विभाग के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि ‘जन विश्वास (प्रावधानों में संशोधन) विधेयक, 2022’ व्यापार करने में आसानी और जीवन को आसान बनाने के लिए छोटे अपराधों को अपराध की श्रेणी से बाहर करेगा.