अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने रविवार को कहा कि बेंजामिन नेतन्याहू के साथ मतभेदों के बावजूद अमेरिका इजरायल को अपना अटूट समर्थन देता रहेगा और इससे पीछे नहीं हटेगा. ब्लिंकन ने यह भी कहा कि अमेरिका इजरायल का एक सच्चा दोस्त बना रहेगा. हालांकि ब्लिंकन ने यह चेतावनी भी दी है कि अमेरिका उन नीतियों पर आपत्ति जरूर जताएगा जो फिलिस्तीनियों को हाशिए पर लाती हैं या उनकी आशा पर चोट करती हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.