Bharat Express

Budget 2025: क्या है ‘पीएम धन धान्य कृषि योजना’, जिसका वित्त मंत्री ने बजट में किया ऐलान? किसानों के लिए बड़े ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ की घोषणा की, जिसका उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाना और कृषि उत्पादन में सुधार करना है. इस योजना से 1.7 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे.

PM Dhan-Dhanya Kisan Yojana: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को वित्त वर्ष 2025-26 का आम बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने कई बड़े ऐलान किए हैं. सरकार ने किसानों और महिलाओं का बजट में खासा ध्यान रखा. उन्होंने बजट में सबसे पहली घोषणा ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ के बारे में की. देखें वीडियो:

रोजगार के नए अवसर बनाए जाएंगे

वित्त मंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत राज्य सरकारों की मदद से देशभर के उन 100 जिलों में उत्पादन बढ़ाने पर फोकस होगी जहां उत्पादकता कम है. इससे 1.7 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे. इसके लिए किसानों को कृषि उपकरण, बीज, और उर्वरक के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.

उन्होंने कहा कि योजना के तहत कृषि क्षेत्र में रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे. इसके अलावा, कृषि के क्षेत्र में तकनीक को भी बढ़ावा देने की दिशा में कदम बढ़ाए जाएंगे. इस योजना के तहत भंडारण और सिंचाई की सुविधा विकसित की जाएगी. किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज भी उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके अलावा, कृषि की पैदावार बढ़ाने के लिए उर्वरक की आपूर्ति की जाएगी.

सिंचाई सुविधाओं का होगा विकास

वित्त मंत्री ने कहा कि इसके तहत ट्रैक्टर, पंप सेट आदि के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. योजना का लाभ मुख्य रूप से सीमांत किसानों को मिलेगा. महिला किसानों को कृषि के क्षेत्र में आने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.

योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में कमाई के अनेकों साधन विकसित किए जाएंगे, ताकि किसी भी किसान को आर्थिक समस्याओं का सामना ना करना पड़े. इस योजना के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों को विकसित करने की दिशा में कदम बढ़ाकर पूरी रूपरेखा तैयार की जाएगी.

उन्होंने कहा कि यह बजट समावेशी किसानों के लिए है. हम लोग देश को विकसित करने की दिशा में विभिन्न राज्यों के साथ मिलकर काम करेंगे. वित्त मंत्री ने कहा कि हम सभी क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दे रहे हैं, लेकिन कृषि हमारे लिए “फर्स्ट इंजन” की तरह है, जिसके विकास के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं.

बिहार के किसानों को बड़ा तोहफा

केंद्रीय वित्त मंत्री ने बिहार के किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री ने मखाना के उत्पादन, विपणन और प्रसंस्करण को बढ़ावा देने के लिए मखाना बोर्ड स्थापित करने की घोषणा की. माना जा रहा है कि यह घोषणा बिहार के किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगी और मखाना बोर्ड के गठन से किसानों को और भी लाभ हो सकते हैं. बिहार में फिलहाल लगभग 35 हजार हेक्टेयर में मखाने की खेती होती है. 25 हजार किसान इससे जुड़े हुए हैं. देश में सबसे अधिक मखाना उत्पादन करने वाला राज्य बिहार है.

हाल ही में पटना में आयोजित मखाना महोत्सव में कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर मखाना का उत्पादन बढ़ाने को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं. सब्सिडी पहले से ही दी जा रही है. हमारा लक्ष्य है कि अगले दो-तीन साल में 50-60 हजार हेक्टेयर में इसकी खेती हो और 50 हजार किसान मखाने की खेती से जुड़ें.

किसान क्रेडिट कार्ड किसानों के लिए वरदान

किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख की जाएगी. किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए 7.7 करोड़ किसानों को अल्पकालिक लोन की सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा, बिहार में मखाना बोर्ड बनेगा. किसानों के लिए प्रधानमंत्री धनधान्य योजना भी लाई जाएगी.


ये भी पढ़ें- क्या है नए और पुराने Tax Slab में अंतर, क्या होता है स्टैंडर्ड डिडक्शन…..कौन सा टैक्स सिस्टम बेहतर..पहले की तुलना में अब कितना बचेगा पैसा…जानिए सबकुछ


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read