

लंदन स्थित साइंस म्यूजियम में स्थापित ‘द एनर्जी रेवोल्यूशन: द अदाणी ग्रीन एनर्जी गैलरी’ ने अपने पहले साल में 7 लाख से अधिक दर्शकों को आकर्षित किया. इस गैलरी का उद्देश्य नवीकरणीय ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए जरूरी तकनीकों को प्रदर्शित करना है. अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) द्वारा प्रायोजित और साइंस म्यूज़ियम द्वारा क्यूरेट की गई यह गैलरी 26 मार्च 2024 को गौतम अदानी, अदाणी ग्रीन एनर्जी के चेयरमैन द्वारा उद्घाटन की गई थी.
जलवायु परिवर्तन पर जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित टूर और प्रदर्शन
यह गैलरी, जिसका प्रवेश निःशुल्क है, यह दर्शाती है कि कैसे नवीकरणीय ऊर्जा के माध्यम से जलवायु परिवर्तन से निपटा जा सकता है और दुनिया को अधिक सतत ऊर्जा के उपयोग की ओर ले जाया जा सकता है. गैलरी के अनुसार, “यह गैलरी यह बताती है कि दुनिया कैसे ऊर्जा उत्पन्न कर सकती है और इसे अधिक सतत तरीके से उपयोग कर सकती है ताकि जलवायु परिवर्तन को सीमित किया जा सके.”
पिछले एक साल में, गैलरी ने 40 से अधिक क्यूरेटर-लेड टूर आयोजित किए हैं, जिसमें जलवायु परिवर्तन समिति, मेट ऑफिस, वर्ल्ड एनर्जी काउंसिल, यूनिवर्ससाइंस और कई यूके सरकारी विभागों के सदस्य शामिल रहे. इन टूरों ने ऊर्जा संक्रमण और डिकार्बोनाइजेशन (decarbonization) की आवश्यकता पर गहरे विचार प्रदान किए.
नवाचार में पुरस्कार: हाइड्रोजन-फायर की गई बेंच और कम कार्बन उत्सर्जन वाली ईंटें
इसके अलावा, गैलरी को 2024 के प्रतिष्ठित ब्रिक अवार्ड्स में नवाचार श्रेणी में पुरस्कार प्राप्त हुआ है. गैलरी में एक अनूठी 100 प्रतिशत हाइड्रोजन-फायर की गई ईंट से बनी बेंच प्रदर्शित की गई है, जो दुनिया की पहली ऐसी बेंच है. यह बेंच और इसकी सामग्री प्रदर्शित करती है कि कैसे कम कार्बन उत्सर्जन वाली ईंटें बनाई जा सकती हैं. विशेष रूप से, यह ईंट प्राकृतिक गैस की तुलना में 81-84 प्रतिशत कम कार्बन उत्सर्जित करती है.
कार्बन तीव्रता ट्रैकर: ब्रिटेन के बिजली आपूर्ति का उत्सर्जन डेटा
गैलरी में एक अद्वितीय डिकार्बोनाइजेशन ट्रैकर भी है, जो ब्रिटेन की बिजली आपूर्ति के कार्बन तीव्रता को ट्रैक करता है. यह ट्रैकर यह दर्शाता है कि 2024 में ब्रिटेन ने प्रति किलोग्राम कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) उत्सर्जन के लिए रिकॉर्ड निम्न स्तर दर्ज किया. यह ट्रैकर 2035 तक ब्रिटेन के CO2 उत्सर्जन को ट्रैक करेगा.
सतत डिजाइन: पुराने सामग्री का पुनः उपयोग और पर्यावरणीय जिम्मेदारी
गैलरी का डिजाइन पुरस्कार विजेता आर्किटेक्ट्स, अननोन वर्क्स द्वारा किया गया है. गैलरी के सतत डिज़ाइन का एक महत्वपूर्ण तत्व साइंस म्यूज़ियम के पुराने ऑब्जेक्ट स्टोर से बेकार हो चुके शेल्व्स का पुनः उपयोग था. गैलरी का कार्बन फुटप्रिंट भी मॉनिटर किया गया है और जहां भी संभव हो, पुनर्नवीनीकरण एल्यूमिनियम का उपयोग किया गया है.
अदाणी ग्रीन एनर्जी का योगदान: नवीकरणीय ऊर्जा में वैश्विक प्रयास
अदाणी ग्रीन एनर्जी के बारे में बात करते हुए, गैलरी ने कहा, “हमारी कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनियों में से एक है, जिसके पास 13 गीगावाट से अधिक की संचालनशील पोर्टफोलियो है, जो पवन, सौर और हाइब्रिड नवीकरणीय ऊर्जा का मिश्रण है. हम नेट जीरो लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.