Bharat Express

महिंद्रा बनाएगी एयरबस H130 हेलिकॉप्टर का फ्यूजेलाज, भारत बनेगा ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब

एयरबस ने पहली बार भारत में H130 हेलिकॉप्टर का फ्यूजेलाज बनाने के लिए महिंद्रा एयरोस्ट्रक्चर्स को चुना है. यह मेक इन इंडिया पहल और भारतीय एयरोस्पेस में बड़ी उपलब्धि है.

Airbus India

भारतीय एयरोस्पेस मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र की बढ़ती ताकत को दिखाते हुए, एयरबस हेलिकॉप्टर्स ने महिंद्रा एयरोस्ट्रक्चर्स को H130 लाइट सिंगल-इंजन हेलिकॉप्टर का मुख्य फ्यूजेलाज बनाने और असेंबल करने के लिए चुना है. यह करार एयरबस की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के प्रति प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है. पहली बार एयरबस अपने किसी हेलिकॉप्टर का फ्यूजेलाज भारत से मंगवाएगा.

समझौते के तहत, महिंद्रा एयरोस्ट्रक्चर्स बेंगलुरु के पास स्थित अपनी अत्याधुनिक सुविधा में H130 के फ्यूजेलाज बनाएगी. निर्माण पूरा होने के बाद इन्हें फ्रांस के मैरिगन स्थित एयरबस हेलिकॉप्टर्स की फाइनल असेंबली लाइन में भेजा जाएगा.

H130 की वैश्विक मांग में इजाफा

H130 एकल इंजन वाला हेलिकॉप्टर है, जो अपने बड़े केबिन और कम शोर के लिए जाना जाता है. इसका उपयोग टूरिज्म, मेडिकल ट्रांसपोर्ट (EMS), कॉरपोरेट मोबिलिटी और लॉ एनफोर्समेंट जैसे क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर होता है. दुनियाभर में हेलिकॉप्टरों की बढ़ती मांग के बीच, यह नई उत्पादन लाइन भारत को एयरबस की सप्लाई चेन में और मजबूत बनाएगी. साथ ही देश में उच्च कौशल वाली नौकरियों और एडवांस टेक्नोलॉजी को भी बढ़ावा मिलेगा.

आत्मनिर्भर भारत को मिलेगा बल

एयरबस इंडिया और दक्षिण एशिया के प्रेसिडेंट और एमडी, रेमी मायार्ड ने कहा, “यह पहली बार है जब हम भारत में हेलिकॉप्टर का फ्यूजेलाज बना रहे हैं और वह भी एक भरोसेमंद साझेदार महिंद्रा के साथ. हमारा लक्ष्य है कि हम गुणवत्ता और दक्षता में नए वैश्विक मानक स्थापित करें और साथ ही रक्षा और एयरोस्पेस में आत्मनिर्भर भारत के विजन को भी समर्थन दें.”

महिंद्रा के लिए बड़ी उपलब्धि

महिंद्रा ग्रुप के CEO और MD, डॉ. अनीश शाह ने इस मौके पर कहा, “एयरबस का यह भरोसा भारतीय मैन्युफैक्चरिंग और महिंद्रा की क्षमताओं का प्रमाण है. हमने वर्षों से तकनीक, लोगों और प्रक्रियाओं में जो निवेश किया है, यह उसकी पहचान है. हमें गर्व है कि हम मेक इन इंडिया और एयरबस की वैश्विक सप्लाई चेन दोनों में योगदान दे रहे हैं.”

ये भी पढ़ें: इंडिगो बनी दुनिया की सबसे मूल्यवान एयरलाइन, अंतरराष्ट्रीय विस्तार पर नजर

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read