Bharat Express

Windfall Tax पर आई बड़ी खबर, तेल कंपनियों को अब नहीं देना होगा ये टैक्स

सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया गया है, कि सरकार कच्‍चे तेल पर लगने वाले WINDFALL TAX खत्म कर रही है.

WINDFALL TAX

प्रतीकात्मक तस्वीर

Windfall Tax on Crude: भारत सरकार ने तेल कंपनियों को राहत देते हुए क्रूड ऑयल पर विंडफाल टैक्स को घटाकर जीरो कर दिया है. सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया गया है, कि सरकार कच्‍चे तेल पर लगने वाले 3500 रुपये प्रति टन के विंडफॉल टैक्‍स को पूरी तरह से खत्म कर रही है. इसके साथ ही सरकार ने  पेट्रोल और एटीएफ पर एक्‍सपोर्ट ड्यूटी को भी खत्‍म करने का ऐलान कर दिया है. नई दरें 4 अप्रैल से लागू हो गई हैं. ग्‍लोबल मार्केट में क्रूड यल की कीमतें बीते एक साल में अपने उच्चतम स्तर से काफी नीचे आ चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- अब इकोफ्रेंडली तरीके से होगी ZOMATO की डिलीवरी , कंपनी ने Yulu इलेक्ट्रिक बाइक से मिलाया हाथ

क्या होता है विंडफॉल टैक्स-

किसी इंडस्ट्री या खास कंपनी को अचानक होने वाले बड़े प्रॉफिट पर लगने हाई टैक्स को विंडफॉल टैक्स कहते हैं. सरकार द्वारा लगाए जाने वाले इस टैक्स का रेट काफी ज्यादा होता है. यहां आपक लिए जानना जरूरी हो जाता है, कि सरकार ने अभी मार्च के पहले सप्ताह में क्रूड ऑयल पर विंडफॉल टैक्स में कटौती की गई थी. अब एक महीने बाद सरकार ने इस टैक्स को खत्म करने का पैसला लिया है. जो कि तेल कंपनियों के लिए काफी अच्छी खबर है.

ये भी पढ़ें- कौन थी Twitter की नीली चिड़िया, क्यों Twitter के फाउंडर्स ने बनाया मीम डॉज को कंपनी का लोगो, जानें पूरी डीटेल

डीजल पर घटाया गया टैक्स –

डीजल पर विंडफॉल टैक्स जो पहले 1 रुपये प्रति लीटर लिया जा रहा था, सरकार ने उसमें भी कमी कर दी है और अब 005 रुपये प्रति लीटर का टैक्स वसूला जाएगा. कर दिया गया है. इससे पहले भारत ने कच्चे तेल पर विंडफाल टैक्स को घटाकर 3,500 रुपये प्रति टन और डीजल पर टैक्स कम करके 1 रुपये कर दिया था. भारत सरकार ने 1 जुलाई 2022 को पहली बार विंडफाल टैक्स लगाया था. उस समय पेट्रोल पर 6 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 13 रुपये प्रति लीटर का एक्सपोर्ट्स शुल्क वसूल किया जाता था.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read