Bharat Express

2030 तक जापान को पछाड़ दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत! इस ग्लोबल एजेंसी ने जताई उम्मीद

मार्च 2024 में समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष में भारत का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) 6.2-6.3 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है.

pm narendra modi

पीएम नरेंद्र मोदी

Largest Economy: भारत अगले 7 वर्षों के भीतर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है. भारत की GDP 2030 तक दोगुनी होकर 7.3 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगी. एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस की एक नई रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले सालों में भारत की जीडीपी जापान की मौजूदा जीडीपी 5 ट्रिलियन डॉलर से अधिक होगी.

भारत की GDP 7.3 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद

रिपोर्ट में कहा गया है, “अमेरिकी डॉलर में मापी गई भारत की जीडीपी 2022 में 3.5 ट्रिलियन डॉलर से बढ़कर 2030 तक 7.3 ट्रिलियन डॉलर होने का अनुमान है. आर्थिक विस्तार की इस तीव्र गति से 2030 तक भारतीय जीडीपी का आकार जापानी जीडीपी से बहुत अधिक हो जाएगा. इतना ही नहीं भारत एशिया का दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. ”

बता दें कि मार्च 2024 में समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष में भारत का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) 6.2-6.3 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है. अप्रैल-जून तिमाही में एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत रही.

यह भी पढ़ें: उम्र के फॉर्मूले में फेल कांग्रेस! पहले कहा युवाओं को देंगे मौका, अब 70 साल से ज्यादा उम्र के 10 बुजुर्ग नेताओं को दे दिया टिकट

यूके और फ्रांस से अधिक है भारत की जीडीपी

2022 तक भारतीय जीडीपी का आकार ब्रिटेन और फ्रांस की जीडीपी से भी बड़ा हो चुका था. रिपोर्ट में कहा गया है कि 2030 तक भारत की जीडीपी जर्मनी से भी आगे निकलने का अनुमान है. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के नए अनुमानों के अनुसार, जापान का सकल घरेलू उत्पाद इस वर्ष जर्मनी से आगे निकल जाएगा क्योंकि यह अमेरिकी डॉलर के आधार पर दुनिया में नंबर 3 से नंबर 4 पर फिसल गया है.

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि तीसरी तिमाही के अंत में वैश्विक आर्थिक विस्तार में गिरावट जारी रही, जो आठ महीनों में सबसे धीमी हो गई. इससे भी बुरी स्थिति आ सकती है, क्योंकि जनवरी के बाद पहली बार वैश्विक नए ऑर्डर में कमी आई है और काम के बैकलॉग में तेजी से गिरावट आई है, जो आने वाले महीनों में और कमजोरी का संकेत है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read