Bharat Express

भारत के चमड़े और फुटवियर निर्यात में 2024-25 में 25% की वृद्धि, 6.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर के पार पहुंचने की उम्मीद

भारत के चमड़े और फुटवियर उद्योग में 2024-25 में 25% की वृद्धि हुई है, जो 5.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया है. CLE के अनुसार, 2025-26 तक यह आंकड़ा 6.5 बिलियन डॉलर को पार कर सकता है.

Leather Export in India

देश के चमड़े, गैर-चमड़े के फुटवियर और उत्पादों के निर्यात में 2024-25 में करीब 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. यह बढ़कर 5.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया है और निर्यातकों के संगठन CLE का कहना है कि इस वित्तीय वर्ष में यह 6.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर से भी ऊपर जा सकता है. काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट्स (CLE) ने बताया कि विकसित और विकासशील देशों दोनों से मांग में वृद्धि देखी जा रही है.

CLE के कार्यकारी निदेशक आर. सेल्वम ने कहा, “2024-25 में हमने वाणिज्य विभाग द्वारा निर्धारित निर्यात लक्ष्य को 1 बिलियन डॉलर से अधिक पार कर लिया है. इसी रुझान को देखते हुए, हमारा अनुमान है कि 2025-26 में निर्यात 6.5 बिलियन डॉलर को पार कर जाएगा.”

6.5 बिलियन डॉलर तक बढ़ने की संभावना

उन्होंने कहा कि वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद इस क्षेत्र में वृद्धि हो रही है. CLE के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार जालान ने भी इसी विचार को साझा करते हुए कहा कि भारत के प्रमुख निर्यात गंतव्यों, जैसे अमेरिका और ब्रिटेन में निर्यात अच्छा कर रहा है. उन्होंने यह बताया कि 10 प्रतिशत शुल्क वृद्धि के बावजूद, सभी निर्यातक खरीदारों को छूट दे रहे हैं, लेकिन कोई आदेश रद्द नहीं हुए हैं.

उन्होंने आगे कहा कि, “14-15 अप्रैल के बाद स्थिति सामान्य हो गई है. हमने सरकार को अमेरिकी व्यापार समझौते में ‘शून्य-के-शून्य’ शुल्क की सिफारिश की है”.

जालान ने बताया कि आने वाले महीनों के लिए ऑर्डर बुक्स अच्छी स्थिति में हैं और अमेरिका व ब्रिटेन से बड़ी मांग आ रही है. उन्होंने यह भी बताया कि यह उद्योग श्रम प्रधान है और इसमें लगभग 42 लाख लोग रोजगार पा रहे हैं. इस क्षेत्र का कुल कारोबार करीब 19 बिलियन डॉलर है, जिसमें से 5 बिलियन डॉलर निर्यात से आता है.

उद्योग का कहना है कि 2030 तक इस क्षेत्र का कुल कारोबार 39 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है, जिसमें घरेलू उत्पादन 25 बिलियन डॉलर और निर्यात 13.7 बिलियन डॉलर होगा. इसके अलावा, उद्योग ने यह भी जानकारी दी कि कई चीनी निवेशक भारतीय फुटवियर कंपनियों के साथ साझेदारी कर भारत में विनिर्माण इकाइयां स्थापित करने में रुचि दिखा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: मार्च 2025 में ऑयल मिल निर्यात में भारत, पूरे सालाना आंकड़ों में गिरावट दर्ज

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read