
Free IPL 2025 Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का शानदार आगाज 22 मार्च 2025 से होने जा रहा है. यह टूर्नामेंट दो महीने से ज्यादा समय तक चलेगा, जिसमें कई क्रिकेट टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी. आईपीएल के रोमांच को देखने के लिए उत्साहित जियो के क्रिकेट फैंस के लिए रिलायंस जियो एक खास ऑफर लेकर आया है. इस ऑफर के तहत जियो यूजर्स को पूरा आईपीएल मुफ्त में देखने का मौका मिलेगा.
इसके लिए उन्हें Jio Hotstar का अलग से रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं होगी. जियो ने कहा है कि यह ऑफर न सिर्फ मौजूदा यूजर्स के लिए है, बल्कि नए जियो ग्राहकों को भी इसका लाभ मिलेगा. हालांकि, यह ऑफर 299 रुपये या उससे अधिक के रिचार्ज पर लागू होगा. आइए जानते हैं कि जियो का यह ऑफर क्या है और आप अपने फोन, टैबलेट या टीवी पर आईपीएल को मुफ्त में कैसे देख सकते हैं.
299 रुपये से ऊपर के रिचार्ज पर मिलेगा ऑफर
जियो ने बताया कि यह ऑफर 299 रुपये या उससे अधिक के रिचार्ज पर मान्य होगा. अगर आप नए जियो सिम यूजर हैं और फ्री में आईपीएल ऑनलाइन देखना चाहते हैं, तो आपको कम से कम 299 रुपये का रिचार्ज कराना होगा. वहीं, मौजूदा जियो ग्राहकों को भी इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए 299 रुपये या उससे ज्यादा का रिचार्ज करना जरूरी होगा.
90 दिनों के लिए फ्री जियोहॉटस्टार सब्स्क्रिप्शन
रिलायंस जियो के अनुसार, इस अनलिमिटेड क्रिकेट ऑफर के तहत यूजर्स को 90 दिनों का मुफ्त जियोहॉटस्टार सब्स्क्रिप्शन मिलेगा. ग्राहक 4K क्वालिटी तक ऑनलाइन मैच देख सकेंगे. यह सुविधा टीवी और मोबाइल दोनों पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी. जियो ने यह भी बताया कि जियोहॉटस्टार का फ्री सब्स्क्रिप्शन 22 मार्च 2025 से शुरू होगा, जो आईपीएल के पहले मैच का दिन है, और यह 90 दिनों तक वैलिड रहेगा.
ऑफर की वैलिडिटी: कब से कब तक?
जियो का कहना है कि यह फ्री जियोहॉटस्टार ऑफर 17 मार्च से 31 मार्च 2025 के बीच उपलब्ध होगा. इस दौरान यूजर्स को अपना रिचार्ज करा लेना होगा. जियो सिम यूजर्स को कम से कम 299 रुपये का रिचार्ज करना जरूरी है. अगर किसी यूजर ने 17 मार्च से पहले रिचार्ज करा लिया है, तो वे 100 रुपये का ऐड-ऑन पैक लेकर भी जियोहॉटस्टार पर आईपीएल मुफ्त में देख सकते हैं.
फ्री ट्रायल कनेक्शन का भी ऑफर
रिलायंस जियो ने घरेलू यूजर्स के लिए भी खास पेशकश की है. कंपनी जियोफाइबर या जियोएयरफाइबर का 50 दिनों का मुफ्त ट्रायल कनेक्शन दे रही है. इस ट्रायल में यूजर्स को 800 से ज्यादा टीवी चैनल, 11 से अधिक ओटीटी ऐप्स और अनलिमिटेड वाई-फाई की सुविधा मिलेगी. अभी तक किसी अन्य टेलिकॉम ऑपरेटर ने आईपीएल 2025 के लिए इस तरह का ऑफर पेश नहीं किया है.
तो अगर आप आईपीएल 2025 का मजा मुफ्त में लेना चाहते हैं, तो जियो के इस ऑफर का फायदा उठाएं और अपने डिवाइस पर क्रिकेट के रोमांच को जिएं!
इसे भी पढ़ें- पतंजलि का बीमा क्षेत्र में धमाकेदार कदम: मैग्मा जनरल इंश्योरेंस पर कब्जा, क्या बाबा रामदेव बदल देंगे बाजार का खेल
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.