Bharat Express

ED के छापों के बाद Manappuram Finance के शेयरों में गिरावट जारी

कंपनी ने केरल के त्रिशूल में कंपनी के एमडी वी पी नंदकुमार के आवास और कंपनी पर छापेमारी की थी. इस छापेमारी के दौरान ईडी ने 143 करोड़ रूपए संपत्ति जब्त की

प्रतीकात्मक तस्वीर

Manappuram Finance : गोल्ड लोन (Gold Loan) कंपनी मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) के शेयरों में आज अभी तक लगभग 14 फीसदी की गिरावट हो चुकी है. दरअसल कंपनी के शेयरों में गिरावट बुधवार को ईडी की छापेमारी के बाद शुरू हुई है. कंपनी ने केरल के त्रिशूल में कंपनी के एमडी वी पी नंदकुमार के आवास और कंपनी पर छापेमारी की थी. इस छापेमारी के दौरान ईडी ने 143 करोड़ रूपए संपत्ति जब्त की. इस छापेमारी के बाद से कंपनी के शेयरों में लगातार गिरावट हो रही है. बीते तीन दिनों में कंपनी के शेयरों में 21 फीसदी की गिरावट हो चुकी है. खबर लिखे जाने के वक्त कंपनी के शेयर 103 के आस-पास ट्रेड कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- PMLA कानून के दायरे में आएंगे CA, CS , जेल जाने की भी आ सकती है नौबत

क्या है आरोप-

ED का कहना है कि मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance ) ने जो भी पैसा जुटाया उसे नंदकुमार ने मनमाने तरीके से अपने परिजनों के नाम पर और प्रॉपर्टी खरीदने के लिए इस्तेमाल किया है. यही वजह है कि ईडी ने छापेमारी के दैरान मिली संपत्ति को जहब्त कर दिया है. साथ ही कंपनी को PMLA के अन्तर्गत केस किया है. ईडी की कार्यवाई के तहत कंपनी के शेयरों वाले 8 बैंक खाते भी आते हैं.

ये भी पढ़ें- CEAT Q4 Results: 5 गुना प्रॉफिट के साथ कंपनी ने 12 रुपए प्रति शेयर डिवीडेंड का किया ऐलान

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि कंपनी के शेयरों में पहले कोई खास उतार-चढ़ाव नहीं दिख रहा था. 19 अप्रैल को शेयर्स की कीमत ( Manappuram Finance SHARE Price ) 133 रुपए रिकॉर्ड की गई थी जो पिछले एक साल की अवधि में सबसे अधिक थी. लेकिन ईडी की कार्यवाई के बाद से शेयर्स की कीमत लगातार गिर रही है. दरअसल ईडी की छापेमारी की वजह से निवेशकों में एक तरह की घबराहट देखी जा रही है. यही वजह है कि शेयर्स में लगातार बिकवाली देखी जा रही है. इसी वजह से कंपनी के शेयर अब तक 21 फीसदी तक गिर चुके हैं.

Bharat Express Live

Also Read

Latest