
Maruti Suzuki Sales Report
Maruti Suzuki Sales Report: देश की बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक Maruti Suzuki ने जून 2025 में अपनी गाड़ियों को बिक्री रिपोर्ट पेश की है. मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) की ओर से जारी जून 2025 की रिपोर्ट के आंकड़े बताते हैं कि घरेलू बाजार में इसकी गाड़ियों की मांग कम हुई है. हालांकि, इसके उलट विदेश में इसकी मांग तेजी से बढ़ी है.
कंपनी की सेगमेंट-वार बिक्री के आंकड़ों पर नजर डालें तो मिनी सेगमेंट में 6,414 यूनिट, कॉम्पैक्ट सेगमेंट में 54,177 यूनिट और यूटिलिटी व्हीकल्स में 47,947 यूनिट की बिक्री हुई है. आइये जानें घरेलू बाजार में बिक्री और एक्सपोर्ट में बने रिकॉर्ड के आंकड़े क्या कहते हैं?
क्या हैं आंकड़े?
- कुल 1,67,993 यूनिट्स की बिक्री हुई है
- घरेलू बाजार में 1,21,339 यूनिट्स बेची गईं हैं
- एक्सपोर्ट में 37,842 यूनिट शामिल हैं
- कंपनी ने अन्य OEM को 8,812 यूनिट बेची है
एक्सपोर्ट में बना नया रिकॉर्ड
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के एक्सपोर्ट ने जून 2025 में एक नया रिकॉर्ड बनाया है. ये कंपनी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. एक्सपोर्ट्स में इस वृद्धि से कंपनी की वैश्विक स्थिति और मजबूत हुई है. जून 2025 में 37,842 यूनिट एक्सपोर्ट की गई है. वहीं जून 2024 में कंपनी ने 31,033 यूनिट को निर्यात किया था. यानी एक साल के भीतर इसमें 6,809 यूनिट अधिक बेची गईं हैं.
घरेलू बाजार में बिक्री हुई कम
घरेलू बाजार में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने 1,21,339 यूनिट्स की बिक्री की है. इसमें से 1,18,906 पैसेंजर व्हीकल्स और 2,433 लाइट कमर्शियल व्हीकल्स शामिल हैं. हालांकि घरेलू बिक्री में साल-दर-साल गिरावट आई है. जून 2024 में कंपनी ने 1,39,918 यूनिट बेची थी. यानी इस साल 18,579 यूनिट की बिक्री कम हुई है.
ये भी पढ़ें: भारत का IPO मार्केट जुलाई में पहुंच सकता है 2.4 बिलियन डॉलर के पार, 2024 में India ने अमेरिका को पछाड़ा
कंपनी की रणनीति
मारुति सुजुकी के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी राहुल भारती ने कहा कि पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री में धीमी वृद्धि का मुख्य कारण छोटी कारों की बिक्री में गिरावट है. उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था में 6.5% की वृद्धि के बावजूद कार बाजार लगभग स्थिर है, जो एक सामर्थ्य मुद्दा है. मारुति सुजुकी की यूटिलिटी व्हीकल्स पोर्टफोलियो और एक्सपोर्ट्स में वृद्धि से कंपनी को आने वाले समय में मजबूती मिलने की उम्मीद है. कंपनी की रणनीति में विविधता और वैश्विक बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने पर फोकस है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.