
भारत के सबसे बड़े क्रूज़ टर्मिनल, मुंबई इंटरनेशनल क्रूज़ टर्मिनल (MICT) से सोमवार को आधिकारिक रूप से संचालन शुरू हो गया. केंद्रीय पोर्ट्स, शिपिंग और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने क्रूज़ संचालन का शुभारंभ किया.
इस अत्याधुनिक टर्मिनल को प्रति वर्ष 10 लाख यात्रियों और प्रतिदिन लगभग 10,000 यात्रियों को संभालने की क्षमता के साथ विकसित किया गया है. यह टर्मिनल एक साथ 5 जहाज़ों को संभाल सकता है, जिसकी ड्राफ्ट क्षमता 11 मीटर और अधिकतम लंबाई 300 मीटर तक है. परियोजना में कुल ₹556 करोड़ का निवेश हुआ है.
वाधवण पोर्ट के लिए ₹5700 करोड़ की परियोजनाएं स्वीकृत
इस अवसर पर सर्बानंद सोनोवाल ने वाधवण पोर्ट में ₹5700 करोड़ से अधिक की अवसंरचना परियोजनाओं के विकास हेतु समझौता ज्ञापन (MoU) पर भी हस्ताक्षर किए. इनमें ₹4200 करोड़ की लागत से कंटेनर, बल्क और लिक्विड कार्गो के लिए एक टर्मिनल और ₹1000 करोड़ की लागत से बल्क और लिक्विड कार्गो के लिए समर्पित टर्मिनल का निर्माण शामिल है.
यह पहल भारत को एक वैश्विक समुद्री हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है.
ये भी पढ़ें: स्पैडेक्स मिशन में इसरो की दूसरी डॉकिंग भी रही सफल, भविष्य के मिशनों को मिलेगी गति
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.