प्रतीकात्मक तस्वीर
नीदरलैंड बीते वित्त वर्ष (2022-23) में अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बाद भारत का तीसरा सबसे बड़ा निर्यात गंतव्य बनकर उभरा है. भारत इन देशों में पेट्रोलियम उत्पादों, इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं, रसायन और एल्युमिनियम के सामान का निर्यात करता है. वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है.
भारत का नीदरलैंड से व्यापार अधिशेष 2021-22 के आठ अरब डॉलर से बढ़कर 2022-23 में 13 अरब डॉलर हो गया है.
आंकड़ों से पता चलता है कि भारत से निर्यात के मामले में नीदरलैंड ने ब्रिटेन, हांगकांग, बांग्लादेश और जर्मनी को पीछे छोड़ दिया है. भारत का नीदरलैंड को निर्यात 2021-22 के 12.5 अरब डॉलर से लगभग 48 प्रतिशत बढ़कर 2022-23 में 18.52 अरब डॉलर हो गया है.
वित्त वर्ष 2021-22 और 2020-21 में नीदरलैंड को निर्यात क्रमश: 12.55 अरब डॉलर और 6.5 अरब डॉलर रहा था। नीदरलैंड को निर्यात 2000-01 के बाद से लगातार बढ़ रहा है. भारत के सबसे बड़े निर्यात गंतव्य के मामले में नीदरलैंड 2020-21 में नौवें स्थान पर था. 2021-22 में यह पांचवें स्थान पर आ गया.
भारतीय निर्यात संगठनों के महासंघ (फियो) के महानिदेशक अजय सहाय ने कहा कि दक्ष बंदरगाह और सड़क, रेलवे और जलमार्ग संपर्क के जरिये नीदरलैंड यूरोप के लिए एक केंद्र के रूप में उभरा है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.