Bharat Express

क्या बढ़ जाएगा इंडेक्स ट्रेडिंग के लिए टाइम? NSE के CEO आशीष चौहान ने की वकालत

Stock Market: कमोडिटी बाज़ार सुबह 9 बजे से रात 11:55 बजे तक 15 घंटे के लिए ट्रेड करता है और इक्विटी स्टॉक एक्सचेंज सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक ट्रेडिंग की इजाजत देता है.

NSE CEO

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष चौहान ने ट्रेडिंग समय बढ़ाने की वकालत की है. एसोसिएशन ऑफ नेशनल एक्सचेंज मेंबर्स ऑफ इंडिया (एएनएमआई), बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ब्रोकर्स फोरम, और कमोडिटी पार्टिसिपेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा बुलाई गई प्री-बजट बैठक में बोलते हुए, चौहान ने व्यापार निकायों से लंबे ट्रेडिंग समय बढ़ाने के उनके प्रस्ताव का समर्थन करने की अपील की.

ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Prices : कच्‍चे तेल के दाम स्थिर, फिर भी दिल्ली-एनसीआर में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें नए रेट

चौहान का क्या प्रस्ताव

चौहान ने कहा “अगर सिंगापुर और अमेरिका 16-18 घंटे काम कर सकते हैं तो भारत क्यों नहीं कर सकता है. हमारा देश एक बाजार के रूप में है, सिर्फ 6 घंटे और 15 मिनट के लिए काम करना यह कोई अच्छा विचार नहीं है. सिंगापुर के तेजी से विकास करने का हवाला देते हुए उन्होंने ट्रेडिंग समय बढ़ाने पर जोर दिया.

लंबे समय का क्या फायदा

बैठक में आशीष चौहान ने कहा कि लंबे समय तक काम करने से म्युचुअल फंड, बैंक और बड़ी इक्विटी वाली बीमा कंपनियां हेजिंग (Hedging) और लिक्विडिटी (Liquidity) प्रदान करने में सक्षम बनेंगी. अभी, कमोडिटी बाज़ार (Commodity markets) सुबह 9 बजे से रात 11:55 बजे तक 15 घंटे के लिए खुला रहता है और इक्विटी स्टॉक एक्सचेंज (Equity stock exchange) सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक ट्रेडिंग की इजाजत देता हैं.

इंडेक्स ट्रेडिंग को लेकर समय बढ़ाने की बात ने ट्रेडर्स की उत्सुकता को बढ़ा दिया है. ट्रेडिंग समय को लेकर चर्चा पहले भी होती रही है. इसे लेकर ज्यादातर लोगों की राय है कि जिसतरह डाओ फ्यूचर्स वगैरह ट्रेड होते हैं, उसी पैटर्न में हमारी ट्रेडिंग का पैटर्न इंडेक्स में होना चाहिए. बाजार की समझ रखने वालों के मुताबिक, इससे यह फायदा होगा कि आप ग्लोबल मार्केट के हिसाब से चल पाएंगे. अचानक बाजार में कोई हरकत होने पर एंट्री और एग्जिट का टाइम मिल सकेगा.

Bharat Express Live

Also Read