Bharat Express

राजीव जैन की GQG पार्टनर्स ने Adani Group में बढ़ाई 10% हिस्सेदारी, कहा- ‘बनना चाहते हैं सबसे बड़ा निवेशक’

Investment In Adani Group: मार्च 2023 में, US की ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म, GQG पार्टनर्स ने 15,446 करोड़ रुपये में अदाणी ग्रुप की पोर्टफोलियो कंपनियों में हिस्सा खरीदा था

GAUTAM ADANI

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी

New Delhi : गौतम अडानी की अगुआई वाले अडानी ग्रुप के लिए आज बहुत अच्छी खबर है. दिग्गज निवेशक राजीव जैन की फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स एलएलसी ने अडानी ग्रुप में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है. साथ ही उसने आगे भी अदाणी ग्रुप की फंडिंग योजनाओं में भाग लेने की बात कही है. राजीव जैन अडानी ग्रुप को भारत का बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर एसेट वाला ग्रुप बताते हैं. जीक्यूजी के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर राजीव जैन ने कहा, ‘पांच वर्षों में हम वैल्यूएशन के आधार पर अडानी फैमिली के बाद अडानी ग्रुप के सबसे बड़े निवेशकों में से एक होना चाहेंगे. जैन ने ब्लूमबर्ग को दिये एक इंटरव्यू में यह बात कही. जैन ने कहा, ‘हम  आगे भी अडानी ग्रुप की किसी भी नई ऑफरिंग में हिस्सा लेना चाहेंगे।’

बनना चाहते है 5 साल में सबसे बड़े निवेशक

ब्लूमबर्ग की एक  रिपोर्ट के मुताबिक- GQG की चीफ इनवेस्टमेंट ऑफिसर राजीव जैन ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो परिवार के बाद अदाणी ग्रुप में वैल्युएशन के आधार पर पांच सालों के अंदर सबसे बड़े निवेशक में शुमार होना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि ‘हम निश्चित रूप से अदाणी ग्रुप के किसी भी नए ऑफर में भागीदार बनना चाहेंगे

वही दूसरी ओर  जैन ने कहा कि अडानी समूह की कंपनियों में जीक्यूजी पार्टनर्स की हिस्सेदारी का मूल्य करीब 3.5 अरब डॉलर था. मार्च में, GQG ने अडानी समूह की चार कंपनियों में लगभग ₹15,446 करोड़ का निवेश हासिल किया. इस निवेश का मूल्य अब लगभग ₹25,515 करोड़ है, जो अडानी समूह के शेयरों में तेज रैली द्वारा संचालित ₹10,069 करोड़ से अधिक है.

इसे भी पढ़ें: Adani Stocks: अडानी शेयर ने पकड़ी रफ़्तार, देखने को मिली भारी उछाल, धड़ाधड़ बिक रहे है शेयर

2 महीने में कमाए 10,069 करोड़

जैन ने बताया कि अडानी ग्रुप की कंपनियों में जीक्यूजी पार्टनर्स की वैल्यू करीब 3.5 अरब डॉलर थी। मार्च महीने में जीक्यूजी ने अडानी ग्रुप की 4 कंपनियों में करीब 15,446 करोड़ रुपये का निवेश किया था। इस निवेश की वैल्य अब 10,069 करोड़ रुपये बढ़कर 25,515 करोड़ रुपये हो गई है। अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी से उछाल के चलते ऐसा हुआ है।

मार्च में GQG पार्टनर्स ने अदाणी ग्रुप में किया था बड़ा निवेश 

आपको बता दें अडानी पोर्ट्स में 0.04%, अडानी ट्रांसमिशन में 2.55% और अडानी ग्रीन एनर्जी में 3.51% हिस्सा खरीदा था. रिपोर्ट के अनुसार जैन ने कहा था कि ‘हमारा मानना ​​है कि इन कंपनियों के लिए लॉन्ग टर्म में ग्रोथ की काफी संभावनाएं हैं, और हम इन कंपनियों में निवेश करके खुश हैं जो भारत की अर्थव्यवस्था, इंफ्रास्ट्रक्चर और एनर्जी ट्रांजिशन को आगे बढ़ाने में मदद करेंगी. हाल ही में अडानी समूह के शेयरों में तेजी देखी गई है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read