Bharat Express

रिलायंस ने यूएई के एगथिया ग्रुप के साथ मिलाया हाथ, अब यूएई में भी बिकेगा रिलायंस का कैंपा

रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आरसीपीएल) ने संयुक्त अरब अमीरात में कैम्पा ब्रांड लॉन्च किया है. इसका शुभारम्भ विश्व के सबसे बड़े खाद्य एवं पेय सोर्सिंग आयोजन गल्फूड में हुआ.

Reliance Industries

रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आरसीपीएल) ने संयुक्त अरब अमीरात में कैम्पा ब्रांड लॉन्च किया है. इसका शुभारम्भ विश्व के सबसे बड़े खाद्य एवं पेय सोर्सिंग आयोजन गल्फूड में हुआ. कैम्पा को संयुक्त अरब अमीरात के एगथिया ग्रुप के सहयोग से लॉन्च किया गया है. एगथिया ग्रुप संयुक्त अरब अमीरात की अग्रणी खाद्य और पेय कंपनियों में से एक है.

रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के सीओओ केतन मोदी ने इस अवसर पर कहा, “हम 50 साल से अधिक पुराने भारतीय ब्रांड कैम्पा के साथ यूएई बाजार में प्रवेश करने को लेकर बहुत उत्साहित हैं. हम दीर्घकालिक दृष्टिकोण से निवेश कर रहे हैं और इस क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं देख रहे हैं. हमारे पास अपने ग्राहकों को किफायती कीमतों पर विश्व स्तरीय उत्पाद उपलब्ध कराने का एक अच्छा रिकॉर्ड है. कैम्पा सिर्फ भारतीय पेय का स्वाद नहीं है. हमें विश्वास है कि यूएई के उपभोक्ताओं को इसका ताज़ा स्वाद पसंद आएगा.”


ये भी पढ़ें- रिलायंस ने यूएई के एगथिया ग्रुप के साथ मिलाया हाथ, अब यूएई में भी बिकेगा रिलायंस का कैंपा


साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए, एगथिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन स्मिथ ने कहा, “हम यूएई में कैम्पा कोला लाने के लिए रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के साथ साझेदारी करके बहुत उत्साहित हैं. चूंकि यह प्रतिष्ठित ब्रांड कई लोगों के लिए पुरानी यादें संजोए हुए है, हमें विश्वास है कि यह संयुक्त अरब अमीरात में प्रमुख भारतीय प्रवासियों से जुड़ेगा. अपने मजबूत वितरण नेटवर्क और बाजार विशेषज्ञता के साथ, हम कैम्पा कोला को यूएई में लाने के लिए तत्पर हैं. हम नई पीढ़ी के उपभोक्ताओं के लिए कैम्पा कोला को दोबारा पेश करने को लेकर उत्साहित हैं.”

कंपनी ने कहा कि कैम्पा पोर्टफोलियो में शुरू में कैम्पा कोला, कैम्पा लेमन और कैम्पा ऑरेंज तथा कोला ज़ीरो शामिल होंगे. अपनी आकर्षक लाल और बैंगनी पैकेजिंग तथा किफायती उत्पादों के वादे के साथ, कैम्पा संयुक्त अरब अमीरात में सफलता की कहानी लिखने के लिए तैयार है. आपको बता दें कि रिलायंस ने 2022 में कैंपा कोला का अधिग्रहण किया और 2023 में इसे भारत में फिर से पेश किया.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read