Bharat Express

कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट: देश के इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें, अपने शहर के दाम

देश के सभी शहरों के लिए आज यानी 15 जून 2023 के पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स जारी हो चुके हैं. लेकिन देश की राजधानी में पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

देश के सभी शहरों के लिए आज यानी 15 जून 2023 के पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स जारी हो चुके हैं. लेकिन देश की राजधानी में पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं, बाकी महानगरों में भी पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बदले है. देश की राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपय और डीजल 89.62 रुपय लीटर है, जबकि चेन्नई में पेट्रोल के दाम 102.63 रुपय और डीजल 94.24 रुपय लिटर बिक रहा है. मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 106.31 रुपय और डीजल 94.27 रुपय बिक रहा है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपय और डीजल 92.76 प्रति लीटर हैं.

चार महानगरों में क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम

नई दिल्ली में पेट्रोल 72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर

मुंबई में पेट्रोल 31 रुपये डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

कोलकाता में पेट्रोल 03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर

चेन्नई में पेट्रोल 65 रुपये और डीजल 94.25 रुपये प्रति लीटर

ये भी पढ़े:Cyclone Biparjoy: खतरनाक हुआ चक्रवाती तूफान बिपरजॉय, आज 2.30 बजे जखाऊ बंदरगाह से टकराने का अनुमान

कहां-कहां बदले पेट्रोल डीजल के दाम

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल की कीमत 28 पैसे सस्ता होकर 96.47 रुपय प्रति लीटर और डीजल 26 पैसे सस्ता होकर 89.82 रुपय प्रति लीटर पर था. गाजियाबाद में पेट्रोल की कीमत 24 पैसे बढ़कर 96.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 23 पैसे बढ़कर 89.75 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. प्रयागराज में पेट्रोल की कीमत 62 पैसे सस्ता होकर 96.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल 61 पैसे सस्ता होकर 89.86 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. लखनऊ में पेट्रोल की कीमत में 11 पैसे की कमी आई है और यहां पेट्रोल 96.47 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 89.66 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. बिहार के पटना में पेट्रोल की कीमत 35 पैसे सस्ता होकर 107.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 32 पैसे सस्ता होकर 94.04 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read