Bharat Express

India: Top-100 अमीरों की संपत्ति पहली बार ₹90 लाख करोड़ के पार, 2020 की तुलना में दोगुना से ज्यादा अमीरी

India’s 100 Richest 2024: 100 सबसे अमीर भारतीयों में अधिकतर अमीरों की संपत्ति में जबरदस्त इजाफा हुआ है. फोर्ब्स की रिपोर्ट ‘इंडियाज 100 रिचेस्ट 2024’ के मुताबिक, 58 लोगों की संपत्ति में 8,397 करोड़ रुपये राशि जुड़ गई.

india 10 richest 2024

सबसे अमीर भारतीय

Business News: भारत में अमीर-गरीब के बीच संपत्ति में बहुत ज्यादा अंतर है. यहां के टॉप-100 अमीरों की संपत्ति इस साल पहली बार 90 लाख करोड़ रुपये से ऊपर निकल गई है. एक साल में इनकी संपत्ति 40% से ज्यादा बढ़कर ₹93.64 लाख करोड़ तक पहुंच गई है. यह बात ‘Forbes‘ की रिपोर्ट से सामने आई है. बताया गया है कि- 2020 की तुलना में इनकी संपत्ति 2024 में दोगुना हो गई है.

फोर्ब्स की रिपोर्ट ‘इंडियाज 100 रिचेस्ट 2024’ के मुताबिक, देश के टॉप-100 अमीरों में 80% से ज्यादा अमीर भारतीय पहले से ज्यादा अमीर हुए हैं. इनमें से 58 लोगों की संपत्ति में 1 बिलियन डॉलर से अधिक राशि का इजाफा हुआ है. 1 बिलियन डॉलर भारतीय मुद्रा में 8,397 करोड़ रुपये होते हैं.

mukesh ambani and gautam adani
देश के दो सबसे बड़े उद्योगपति

इस तरह 10 साल में 3 गुना बढ़ी 100 अमीरों की संपत्ति

रिपोर्ट के अनुसार, 100 सबसे अमीर भारतीयों की संपत्ति वर्ष 2014 में 29.03 लाख करोड़ रुपये थी. वर्ष 2015 में यह कुछ कम होकर 28.99 लाख करोड़ रुपये रह गई. उसके बाद वर्ष 2016 में 32.02, वर्ष 2017 में 40.22, वर्ष 2018 में 41.32, वर्ष 2019 में 37.98, वर्ष 2020 में 43.45 लाख करोड़ हो गई. वर्ष 2020 के बाद वर्ष 2021 में इनकी संपत्ति 65.08, वर्ष 2022 में 67.16, वर्ष 2023 में 67.12 और वर्ष 2024 में 93.64 लाख करोड़ रुपये हो गई.


देश के टॉप-100 अमीरों के बारे में एक अचरज की बात यह है कि इस साल 100 सबसे अमीर लोगों की संपत्ति बढ़ने में उनके कारोबार से मुनाफे में बढ़ोतरी से ज्यादा शेयरों में तेजी का योगदान रहा. एक साल में सेंसेक्स करीब 30% चढ़ा है.

हाल में ही हरियाणा में विधानसभा चुनाव जीतने वाली कारोबारी महिला सावित्री जिंदल ने अमीरी के मामले में सबको चौंका दिया है. रिपोर्ट के अनुसार, सावित्री देश के टॉप-10 अमीरों में तीसरे नंबर पर आ गई हैं. यानी संपत्ति के मामले में उनसे अब मुकेश अंबानी और गौतम अडानी आगे हैं.

Savitri Jindal
सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल

1 साल में 82% बढ़ी सावि​त्री जिंदल की संपत्ति

  • फोर्ब्स के मुताबिक, सावित्री जिंदल की संपत्ति बढ़कर 3.67 लाख करोड़ रुपये हो गई है.
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं एमडी मुकेश अंबानी की संपत्ति 10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है.
  • मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर उद्योगपति बने हुए हैं. वह दुनिया में 13वें सबसे अमीर शख्स हैं.
  • गौतम अडानी 9.74 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ भारत में दूसरे नंबर पर हैं.
  • शिव नाडार की संपत्ति 3.37 लाख करोड़ रुपये है, वे भारत में चौथे नंबर पर हैं.
फोर्ब्स की रिपोर्ट 'इंडियाज 100 रिचेस्ट 2024' के मुताबिक 12 सबसे अमीर भारतीय
फोर्ब्स की रिपोर्ट ‘इंडियाज 100 रिचेस्ट 2024’ के मुताबिक 12 सबसे अमीर भारतीय

यह भी पढ़िए: जानिए Tata Trust के चेयरमैन बने Noel Tata कौन हैं, Ratan Tata से क्या है संबंध

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read