
सांकेतिक तस्वीर.
मुंबई में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने नाबालिग छात्र का लगातार यौन शोषण करने के मामले में एक महिला शिक्षिका को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी महिला शिक्षिका को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे एक पुलिस रिमांड में एक दिन के लिए भेज दिया गया.
महिला शिक्षिका को पुलिस ने किया गिरफ्तार
वहीं इस मामले में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी शिक्षिका से पूछताछ की जाएगी, जिससे पता चल सके कि कहीं किसी अन्य छात्रों के साथ भी ऐसा कृत्य नहीं किया गया है. मामले की जांच कर रहे अफसर ने कोर्ट में बताया कि सबूतों को इक्ट्ठा करने और अन्य पीड़ितों की पहचान के लिए आरोपी महिला से पूछताछ बहुत जरूरी है. शिक्षिका के दो अन्य साथी अभी फरार चल रहे हैं, उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
महंगे होटलों में ले जाकर यौन शोषण किया
पुलिस के मुताबिक, महिला शिक्षिका नाबालिग छात्र को फाइव स्टार होटलों में ले जाकर उसका यौन शोषण करती थी, महिला शिक्षिका से छात्र की मुलाकात साल 2023 में दिसंबर महीने में हुई थी, जब स्कूल का वार्षिक समारोह चल रहा था. उसी के बाद जनवरी 2024 में पहली बार शिक्षिका ने छात्र के साथ गलत व्यवहार किया, जब छात्र ने मना किया, तो टीचर की दोस्त ने भी छात्र को अवैध रिश्ते में आने के लिए उकसाया.
पुलिस पूछताछ में ये बात भी सामने आई है कि आरोपी महिला टीचर छात्र को महंगे होटलों में लेकर जाती थी, और वहां पर उसका यौन शोषण करती थी, कई बार उसने छात्र को शराब भी पिलाई और टेंशन दूर करने वाली दवाइयां भी दीं.
यह भी पढ़ें- माली में तीन भारतीयों और एक चीनी नागरिक का अपहरण, अलकायदा से जुड़े आतंकी समूह पर शक, भारत सरकार ने जारी किया बयान
लगातार महिला द्वारा किए जा रहे यौन शोषण से छात्र के व्यवहार में परिवार को बदलाव दिखना शुरू हो गया. जब परिजनों को इस घटना के बारे में जानकारी हुई, तो उन्होंने पहले इसे अनदेखा किया, कि स्कूल खत्म होने के बाद सब सही हो जाएगा, लेकिन स्कूल खत्म होने के बाद भी महिला शिक्षिका छात्र से संपर्क करने की कोशिश करती रही, जिसके बाद परिवार ने पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी महिला शिक्षिका के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, BNS और जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.