Bharat Express DD Free Dish

बजरंग दल से जुड़े सुहास शेट्टी की हत्या की जांच NIA को सौंपी गई, गृह मंत्रालय ने गंभीरता से लिया मामला

सुहास शेट्टी की हत्या की जांच एनआईए को सौंपी गई. गृह मंत्रालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय एजेंसी को जांच सौंपी.

NIA

पूर्व बजरंग दल कार्यकर्ता सुहास शेट्टी की हत्या के मामले में केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs – MHA) ने इस सनसनीखेज हत्या की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency – NIA) को सौंप दी है. यह फैसला मामले की गंभीरता और इसके संभावित बड़े नेटवर्क को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

सूत्रों के मुताबिक, कर्नाटक में हुए इस हत्याकांड में संगठित साजिश की आशंका जताई गई है, जिसके चलते राज्य पुलिस से केस को लेकर जांच की सीमाएं बढ़ने लगी थीं. इसी को देखते हुए अब केंद्रीय एजेंसी को जांच की जिम्मेदारी दी गई है ताकि इस मामले की निष्पक्ष, पारदर्शी और व्यापक जांच हो सके.

सुहास शेट्टी, जो पहले बजरंग दल से जुड़े रहे थे, उनकी हत्या ने पूरे राज्य में राजनीतिक और सांप्रदायिक बहस छेड़ दी थी. घटना के बाद स्थानीय स्तर पर विरोध प्रदर्शन और तनाव की स्थिति भी बनी थी. शेट्टी की सक्रियता और उनकी विचारधारा को देखते हुए इस हत्या को महज आपराधिक वारदात नहीं माना जा रहा है, बल्कि इसके पीछे किसी गहरी साजिश की बू आ रही है.

एनआईए अब इस हत्याकांड की सभी पहलुओं से जांच करेगी—जिसमें हत्या के पीछे की साजिश, शामिल व्यक्तियों और संगठनों की भूमिका और अन्य संभावित लिंक की पड़ताल शामिल है. केंद्रीय एजेंसी यह भी जांच करेगी कि क्या यह मामला आतंरिक सुरक्षा या कट्टरपंथ से जुड़ा हुआ है.

गौरतलब है कि एनआईए देश की शीर्ष आतंकवाद-रोधी जांच एजेंसी है और ऐसे मामलों की गहन जांच में इसकी भूमिका निर्णायक मानी जाती है. गृह मंत्रालय द्वारा यह कदम एक मजबूत संदेश भी माना जा रहा है कि केंद्र सरकार ऐसे संवेदनशील मामलों को लेकर बेहद गंभीर है.

फिलहाल, एनआईए की टीम ने केस से जुड़े दस्तावेज और सबूत राज्य पुलिस से प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. आने वाले दिनों में एजेंसी हत्या स्थल का मुआयना कर सकती है और गवाहों व संदिग्धों से पूछताछ शुरू की जा सकती है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read