Bharat Express DD Free Dish

रांची में चोरों ने लिखवाई एफआईआर, कहा- चोरी करने गए थे तो गांव वालों ने मिलकर पिटाई कर दी

रांची में चोरों ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया कि वे चोरी करने गए थे, लेकिन गांववालों ने उन्हें पकड़कर बुरी तरह पीटा.

Ranchi crime news

Ranchi crime news

चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस थानों में तो आए रोज शिकायतें दर्ज होती हैं, लेकिन रांची में इस बार चोरों ने ही गांव वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.चोरों का कहना है कि उन्होंने एक घर में घुसकर चोरी का प्रयास किया तो गांव के लोगों ने मिलकर उन्हें बुरी तरह पीट दिया.

ग्रामीणों की पिटाई से चोरी करने घुसे लोगों में एक बुरी तरह जख्मी हो गया, जबकि तीन अन्य को भी चोटें आई हैं.उनके दो अन्य साथी भागने में सफल रहे.घटना रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र की है.चोरी के आरोप में पकड़े गए बंगाल के आसनसोल निवासी विजय कुमार ने एफआईआर में कहा है कि वह और उसके पांच साथी 4-5 जून की रात करीब एक बजे एक मकान में चोरी करने के इरादे से घुसे थे.सभी ने मिलकर घर की अलमारी से सोने की चेन और कुछ नगद निकाले.इसी दौरान मकान मालिक की नींद खुल गई.उसने ‘चोर-चोर’ का शोर मचाया तो सभी ने मिलकर उसका मुंह दबाया.इसके बाद भी वह काबू में नहीं आया तो उन्होंने उसे घर के पास एक कुएं के पास ले जाकर डुबोने की कोशिश की.

गांव वालों ने पकड़कर बुरी तरह पीटा

इसी बीच गांव वाले भी आ गए और उन्हें घेर लिया.विजय कुमार ने अपनी शिकायत में कहा है कि गांव वालों ने उसे बुरी तरह पीटा, जिससे उसका बायां हाथ टूट गया है.उसके तीन अन्य साथियों कमलेश चौहान, पंकज डोम और जान सिंह की भी पिटाई की गई, जिससे उन्हें काफी चोट आई है.दो अन्य साथी माडू चौहान और करन चौहान भागने में सफल रहे.चोरी के आरोपी विजय कुमार ने पिटाई करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.5 जून की सुबह सत्यारी टोला के ग्रामीणों ने चोरी के आरोप में जिन चार लोगों को पकड़कर पुलिस को सौंपा था, उनके खिलाफ उसी दिन एफआईआर दर्ज की गई थी.

बताया जाता है कि ये सभी चोर बहुचर्चित “लुंगी-बनियान” गिरोह के हैं.चोरी करने के दौरान ये लोग लुंगी-बनियान पहनते हैं और शरीर पर तेल लगाए रहते हैं, ताकि अगर कोई पकड़ने की कोशिश करे तो आसानी से खुद को छुड़ाकर भाग सकें.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read