Bharat Express

UP Politics: ‘BJP सरकार बनी तो ये शादी भी नहीं होने देंगे… बूढ़े हो जाओगे’- जानें अखिलेश यादव ने किसके लिए किया चौंकाने वाला दावा

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने राष्‍ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्‍यूरो एनसीआरबी के आंकड़ों का जिक्र करते हुए कहा कि आंकड़े बताते हैं कि BJP के कार्यकाल में एक लाख किसानों ने आत्महत्या की है.

akhilesh Yadav news

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव

UP Politics: लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में सियासत तेज हो गई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) लगातार भाजपा सरकार पर हमला बोल रहे हैं. एक ताजा बयान में तो उन्होंने युवाओं से ये तक कह दिया है कि अगर भाजपा की सरकार बनी तो शादी भी नहीं होगी और नौकरी के लिए बूढ़े हो जाओगे. इटावा में अपने पैतृक गांव सैफई में होली मिलन समारोह में पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ‘‘होली का त्योहार हमें खुशियां मनाने, एक-दूसरे को गले लगाने का मौका दे रहा है. आपको और मुझे संकल्प लेना चाहिए कि हम अन्याय के खिलाफ लड़ते रहेंगे.”

अखिलेश ने आगे कहा, “यह (होली) एक बहुरंगी त्योहार है, कुछ लोगों को रंग पसंद नहीं हैं, वे केवल एक ही रंग पसंद करते हैं. लेकिन हमारा लोकतंत्र तब मजबूत होगा जब इसमें अलग-अलग विचारधारा और अलग-अलग सोच के बहुरंगी लोग होंगे.’’अखिलेश ने महंगाई पर हमला बोलते हुए कहा कि महंगाई चरम पर है. साथ ही अखिलेश ने राष्‍ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्‍यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों का जिक्र करते हुए कहा कि एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं कि BJP के कार्यकाल मे एक लाख किसानों ने आत्महत्या की है.

ये भी पढ़ें-Mukhtar Ansari: मुख्‍तार अंसारी की अचानक ब‍िगड़ी तबीयत, बांदा मेड‍िकल कॉलेज में भर्ती, बेटों ने क‍िया ये दावा

कोई परीक्षा ऐसी नहीं जिसका प्रश्नपत्र लीक न हुआ हो

अखिलेश ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, ‘‘सरकार द्वारा आयोजित कोई परीक्षा ऐसी नहीं बची, जिसका प्रश्नपत्र लीक न हुआ हो. सरकार जानबूझ कर प्रश्न पत्र लीक करवा रही है, क्योंकि सरकार नहीं चाहती नौकरी देना पड़े, नौकरी देना पड़ेगा तो आरक्षण भी देना पड़ेगा. इनके हाथ मे न रोजगार है न नौकरी देना, आगे आने वाले 10 सालों तक BJP सरकार में बनी रही तो ये शादी भी नहीं होने देगी, नौकरी के इंतजार मे तब तक बूढ़े हो जाओगे.’’

चुनावी बॉण्ड को लेकर सपा प्रमुख ने कहा, ‘‘ये चुनावी बॉण्ड सबसे ज्यादा कहां गये, सब जान गये हैं. चंदा तो स्वेच्छा से या लोगों की मदद करने के लिए देते हैं लेकिन जहां ईडी, सीबीआई, आयकर विभाग का दबाव वसूलने के लिए बनाया जाता है उसे ‘वसूली’ कहते हैं. सपा प्रमुख आगे बोले, “चुनावी बॉन्ड पर सबसे ज्यादा बैंडबाजा BJP की ओर से मचाया जा रहा है. अगर कोई BJP को पैसा देता है तो यह दान है और अगर यह किसी और को देता है तो यह काला धन है.’’

-भारत एक्सप्रेस

Also Read