अमित शाह-योगी आदित्यनाथ
Lok Sabha Election-2024: शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंचे और दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल हुए. इस मौके पर उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी भी मौजूद रहे. शाह पीएम मोदी के नामांकन से पहले पदाधिकारियों के साथ वार्ता करने के लिए यहां पहुंचे. गंगा आरती का उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ दिखाई दे रहे हैं.
इस मौके पर अमित शाह पूरी तरह से मां गंगा की भक्ति में डूबे दिखाई दिए. वह हर-हर महादेव का जयकारा लगा रहे थे. गंगा सेवा निधि सचिव हनुमान यादव ने गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का चंदन लगाकर स्वागत किया. इससे पहले केंद्रीय मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्वनाथ मंदिर में विधिवत पूजन किया.
13 मई को पीएम मोदी का रोड शो
इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री शाह और सीएम योगी पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पीएम मोदी के रोड शो और नामांकन की तैयारियों का जायजा लिया. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 13 मई को रोड शो प्रस्तावित है. इसी को लेकर अमित शाह शनिवार की शाम को वाराणसी पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया. गंगा आरती के बाद उन्होंने ड्रोन शो का भी आनंद लिया. इसका आयोजन 9 से 12 मई तक किया जा रहा है. इसमें पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में हुए विकास कार्यों को दिखाया गया. मालूम हो कि पीएम मोदी के रोड शो को भव्य बनाने के लिए भाजपा के पदाधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि तक वाराणसी में इकठ्ठा हो रहे हैं. इसी के साथ ही रोड शो में शामिल होने के लिए घर-घर को बुलावा भेजा जा रहा है.
भाजपा पदाधिकारियों को दिए निर्देश
शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय चुनाव कार्यालय महमूरगंज में समीक्षा बैठक की और इस मौके पर मौजूद भाजपा पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इसके अलावा अमित शाह ने पार्टी के लोगों को निर्देश दिया कि रोड शो भव्य और अभूतपूर्व हो लेकिन इस दौरान किसी भी नागरिक को परेशानी न हो. इसके अलावा गृह मंत्री ने चुनाव में हर बूथ को मजबूत करने के साथ ही पन्ना प्रमुखों को वोट डलवाने की जिम्मेदारी सौंपी.
#WATCH उत्तर प्रदेश: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल हुए।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं। pic.twitter.com/92mNO19QQv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2024
-भारत एक्सप्रेस