Bharat Express

Arunachal Election Result 2024: अरुणाचल में फिर BJP सरकार, 10 विधायक निर्विरोध जीते थे, कांग्रेस को 1 सीट

अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 2019 में 41 सीटों पर जीत हासिल की थी. इस बार चुनाव में उसने 46 सीटें हासिल कर लीं और पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है.

Arunachal Pradesh Assembly Election

अरुणाचल प्रदेश में भाजपा सत्ता में बरकरार

Arunachal Pradesh Assembly Election: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अरुणाचल प्रदेश में लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी करते हुए आज 60 सदस्यीय विधानसभा में 46 सीट जीतकर बहुमत हासिल कर लिया. निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने दोपहर के समय यह चुनाव परिणाम घोषित किया.

बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में 60 में से 50 विधानसभा सीट के लिए 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के साथ मतदान हुआ था. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 10 सीट पहले ही निर्विरोध जीत ली थीं. अधिकारियों के अनुसार, जिन 50 सीटों पर मतदान हुआ, उनमें से भाजपा ने 36 सीट पर जीत दर्ज की और मुख्यमंत्री पेमा खांडू निर्विरोध जीतने वाले 10 उम्मीदवारों में से एक हैं.

‘जनता ने विकास की राजनीति को स्पष्ट जनादेश दिया’

भाजपा की जीत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य के लोगों का धन्यवाद व्यक्त किया है. उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “धन्यवाद अरुणाचल प्रदेश! इस अद्भुत राज्य की जनता ने विकास की राजनीति को स्पष्ट जनादेश दिया है. अरुणाचल में भाजपा पर एक बार फिर अपना विश्वास जताने के लिए उन्हें मेरा आभार. हमारी पार्टी राज्य के विकास के लिए और भी अधिक उमंग के साथ काम करेगी.”

पीएम ने की भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत की सराहना

पीएम मोदी ने यह भी कहा, “मैं चुनाव अभियान में अरुणाचल के असाधारण भाजपा कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना करना चाहूंगा. जिस तरह वे पूरे राज्य में गए और लोगों से जुड़े, वह सराहनीय है.”

BJP

तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को मिली है जीत

नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) को पांच सीट मिलीं, जबकि पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल ने दो और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने तीन सीट पर जीत दर्ज की. कांग्रेस ने एक सीट जीती और तीन सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुए हैं.

इससे पहले 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अरुणाचल प्रदेश में 41 सीटों पर जीत हासिल की थी. अब पार्टी एक बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है.

— भारत एक्सप्रेस

Also Read