बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र अत्री.
Haryana Election Result: हरियाणा (Haryana) विधानसभा चुनाव के नतीजे आज (8 अक्टूबर) आ चुके हैं. बीजेपी को जनता ने तीसरी बार सरकार बनाने का मौका दिया है. भाजपा ने 90 सीटों में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की है, वहीं कांग्रेस को 37 सीटों पर जीत मिली है. उचाना कलां विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार देवेंद्र अत्री ने बहुत ही कम अंतर से जीत दर्ज की है. जिसके बाद ये लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है.
32 वोटों से हराया
बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र अत्री ने कांग्रेस उम्मीदवार को सिर्फ 32 वोटों से हराया है. देवेंद्र अत्री को 48 हजार 968 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह को 48 हजार 936 मत हासिल हुए हैं.
कांग्रेस ने खड़े किए सवाल
चुनाव में मिली जीत को लेकर जहां एक तरफ बीजेपी गदगद दिखाई दे रही है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने अपनी हार को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. कांग्रेस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि ये लोकतंत्र की नहीं, बल्कि तंत्र की जीत हुई है. इस हार को वह स्वीकार नहीं करेगी. उसने कहा कि कई जगहों से मतगणना के दौरान शिकायतें भी मिली थीं, जिन्हें एकत्रित किया जा रहा है, एक-दो दिन में चुनाव आयोग से इसकी औपचारिक शिकायत की जाएगी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.