बीजेपी का चुनाव चिन्ह कमल (फोटो-सोशल मीडिया)
BJP Candidates List: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. बुधवार (10 अप्रैल) को जारी हुई इस लिस्ट में प्रयागराज से मौजूदा सांसद रीता बहुगुणा जोशी, बलिया से वीरेंद्र सिंह मस्त और चंडीगढ़ से किरण खेर का टिकट काटा गया है.
तीन मौजूदा सांसदों का कटा टिकट
भाजपा ने रीता बहुगुणा जोशी की जगह नीरज त्रिपाठी, वीरेंद्र सिंह मस्त की जगह पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर और किरण खेर के स्थान पर संजय टंडन को उम्मीदवार बनाया गया. वहीं पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से एसएस अहलूवालिया को उम्मीदवार बनाया है.
भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के लिए 10वीं सूची में निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की। pic.twitter.com/KXqAyr6kvj
— BJP (@BJP4India) April 10, 2024
गाजीपुर से पारसनाथ राय को उतारा
वहीं गाजीपुर से मुख्तार अंसारी के भाई और सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी के सामने पारसनाथ राय को उतारा है. फूलपुर लोकसभा सीट से प्रवीण पटेल, मछलीशहर से बीपी सरोज को टिकट दिया गया है. कौशाम्बी से विनोद सोनकर को चुनावी मैदान में उतारा गया है. भारतीय जनता पार्टी ने मैनपुरी सीट पर समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव के सामने जयवीर ठाकुर को टिकट दिया है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.