Bharat Express

‘कांग्रेस के बागियों को बीजेपी ने दिया टिकट’, विधानसभा उपचुनाव के लिए BJP ने उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान

Assembly Bypoll Election 2024: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है.

Bypoll Election candidates

बीजेपी ने बागी विधायकों को दिया टिकट

Assembly Bypoll Election 2024: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने गुजरात, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक के लिए सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. इसमें हिमाचल प्रदेश में अयोग्य हुए कांग्रेस विधायकों के बाद खाली हुई 6 सीटों पर भी बीजेपी ने टिकट फाइनल कर दिए हैं.

बागियों को बीजेपी ने दिया टिकट

बीजेपी ने इस सीटों के लिए कांग्रेस से आए विधायकों को टिकट दिया है. ये सभी कुछ दिन पहले कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. जिसमें विधायक सुधीर शर्मा, रवि ठाकुर, राजिंदर राणा, इंदर दत्त लखनपाल, चैतन्य शर्मा और देविंदर कुमार भुट्टो का नाम शामिल है. ये सभी 23 मार्च को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व सीएम जयराम ठाकुर और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली थी.

इन सीटों पर उतारे प्रत्याशी

बीजेपी ने अब उपचुनाव में सुधीर शर्मा को धर्माशाला, रवि ठाकुर को लाहौल-स्पीति, देविंदर कुमार भुट्टो को कुटलेहर, चैतन्य शर्मा को गगरेट, इंदर दत्त लखनपाल को बड़सर और राजिंदर राणा को सुजानपुर विधानसभा सीट से टिकट दिया है.

बीजेपी के पक्ष में किया था मतदान

बता दें कि इन सभी 6 विधायकों ने बजट के दौरान सदन में उपस्थित रहने और राज्य सरकार के पक्ष में मतदान करने के कांग्रेस पार्टी के व्हिप की अवहेलना करने के विरोध में अयोग्य घोषित कर दिया गया था. इन सभी विधायकों ने कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी के विरोध में बीजेपी के प्रत्याशी हर्ष महाजन के पक्ष में वोटिंग की थी. जिसके चलते अभिषेक मनु सिंघवी को हार का सामना करना पड़ा था.

यह भी पढ़ें- एक क्लिक में पढ़िए दिनभर की 10 बड़ी चुनावी खबरें

हिमाचल के अलावा बीजेपी ने गुजरात की 5, पश्चिम बंगाल की 2 और कर्नाटक की 1 विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read