Bharat Express

भाजपा प्रवक्ता SN Singh ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर कसा तंज, कहा- अहंकार हार गया ना?

उत्तर प्रदेश के उपचुनाव को लेकर भाजपा के प्रवक्ता एसएन सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ की बातों को दोहराते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसा है.

SN Singh BJP Spokeperson

उत्तर प्रदेश के उपचुनाव को लेकर भाजपा के प्रवक्ता एसएन सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ की बातों को दोहराते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसा है. एसएन सिंह ने कहा कि देखिये उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव जी का अहंकार हार गया ना? अब तो देख लिए आप लोग की एकता में बल होता है. जो मुख्यमंत्री जी कहते हैं कि जब हम मिलजुल कर एक रहेंगे  तो? सेफ रहेंगे, नेक रहेंगे, ना कटेंगे, ना बटेंगे, ना घटेंगे और आज उत्तर प्रदेश के परिणाम में दिखा दिया की जो नकारात्मक राजनीति करते थे, जो बांटने की राजनीति करते थे, आज वो खुद ही फट गए और छंट गए और उत्तर प्रदेश की जनता ने किसको चुना? पूज्य योगी आदित्यनाथ जी के भारतीय जनता पार्टी के विकास को चुना.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. इन सीटों में से 4 समाजवादी पार्टी (SP) के पास थीं, 3 भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पास, जबकि एक-एक सीट निषाद पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के पास थी.


Updates:

  • कुंदरकी सीट पर बीजेपी ने 31 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए बड़ी बढ़त बना ली है. 1993 के बाद पहली बार इस सीट पर बीजेपी जीतने जा रही है. बीजेपी उम्मीदवार रामवीर सिंह 98 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं, जबकि सपा के हाजी रिजवान को केवल 13 हजार वोट मिले हैं.
  • मझवां सीट पर बीजेपी की सुचिस्मिता मौर्या लगभग चार हजार वोटों से आगे हैं, जबकि सपा की ज्योति बिंद दूसरे स्थान पर हैं. यहां अब तक 12 राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है.
  • गाजियाबाद सदर सीट पर बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है. बीजेपी उम्मीदवार संजीव शर्मा 70 हजार से ज्यादा वोटों से विजयी हुए हैं, जबकि सपा के सिंह राज जाटव दूसरे स्थान पर रहे.
  • प्रयागराज की फूलपुर सीट पर काउंटिंग के दौरान विवाद हो गया. बीजेपी उम्मीदवार दीपक पटेल के साथ बसपा प्रत्याशी के एजेंट ने हाथापाई की. इस मामले पर डीएम ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इन 9 सीटों पर है मुकाबला

मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना आज सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है. सीसामऊ में सबसे कम 20 राउंड और कुंदरकी, करहल, फूलपुर और मझवां में सबसे अधिक 32 राउंड में मतगणना होगी. मतगणना स्थल की त्रिस्तरीय सुरक्षा की गई है. मतगणना के दौरान कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है. चुनाव में भाजपा और सपा से हर सीट पर मुकाबला है. बसपा ने भी कुछ सीटों पर चुनाव को त्रिकोणीय बनाने का प्रयास किया है.

गाजियाबाद में सबसे कम मतदान

राज्य की 8 सीटें कटेहरी, करहल, मीरापुर, गाजियाबाद, मझवान, खैर, फूलपुर और कुंदरकी मौजूदा विधायकों के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद खाली हो गई थीं, जबकि कानपुर के सीसामऊ में मतदान समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी को आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद विधानसभा से अयोग्य ठहराए जाने के कारण कराया गया.

इन सीटों पर बीते 20 नवंबर को मतदान हुए थे. 20 नवंबर को चुनाव आयोग द्वारा जारी शाम 5 बजे के आंकड़ों के अनुसार, गाजियाबाद में 33.30%, कटेहरी (56.69%), खैर (46.43%), कुंदरकी (57.32%), करहल (53.92%), मझावां (50.41%), मीरापुर (57.02%), फूलपुर (43.43%) और सीसामऊ (49.03%) में मतदान हुआ था.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read