Bharat Express

राहुल गांधी को रायबरेली और प्रियंका को अमेठी से उतार सकती है कांग्रेस, दोपहर तक हो सकता है ऐलान

सूत्रों का ये भी कहना है कि अगर रायबरेली से राहुल गांधी को पार्टी टिकट देती है तो नामांकन के दौरान कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी भी मौजूद रह सकती हैं.

Rahul Gandhi

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी.

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की रायबरेली और अमेठी सीट पर पूरे देश की नजर बनी हुई है. यहां पर कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. आज (3 मई) नामांकन का आखिरी दिन है. इस बीच सूत्रों का दावा है कि कांग्रेस ने बड़ा दांव चलते हुए राहुल गांधी को रायबरेली और प्रियंका गांधी को अमेठी सीट से उतारने की तैयारी कर ली है. पार्टी इन दोनों नामों को लेकर बहुत ही गंभीरता से विचार कर रही है. दोपहर से पहले नामों का ऐलान हो सकता है.

रायबरेली से राहुल गांधी भर सकते हैं पर्चा

7 चरणों में हो रहे आम चुनाव में पांचवें चरण (20 मई) में इन सीटों पर मतदान होगा. जिसके लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है. इन दोनों सीटों को कांग्रेस की परंपरागत सीट मानी जाती रही है. पिछली बार अमेठी से बीजेपी ने स्मृति ईरानी को टिकट दिया था, जिन्होंने राहुल गांधी को हराकर जीत दर्ज की थी. इस बार भी स्मृति ईरानी अमेठी से चुनाव लड़ रही हैं. वहीं रायबरेली से बीजेपी ने दिनेश प्रताप सिंह को टिकट दिया है.

यह भी पढ़ें- अमेठी में लगने लगे राहुल गांधी के पोस्टर, रोड शो की मिली इजाजत, कांग्रेस नेता के नाम से नामांकन पत्र खरीदने की खबरें

सूत्रों का ये भी कहना है कि अगर रायबरेली से राहुल गांधी को पार्टी टिकट देती है तो नामांकन के दौरान कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी भी मौजूद रह सकती हैं. वहीं प्रियंका गांधी को अमेठी सीट से उतारकर उनकी चुनावी एंट्री कराई जा सकती है.

अमेठी से तीन बार सांसद रहे राहुल गांधी

बता दें कि राहुल गांधी 2004 से लगातार तीन बार अमेठी निर्वाचन क्षेत्र से संसद सदस्य चुने गए थे. वह पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता स्मृति ईरानी से चुनाव हार गए थे. भाजपा ने इस सीट से फिर एक बार ईरानी पर भरोसा जताया है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read