
सकंल्प पत्र-2 बीजेपी ने जारी किया.
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने संकल्प पत्र-2 आज (21 जनवरी ) जारी कर दिया है. बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने इस दौरान आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला.
बीजेपी के संकल्प पत्र-2 के बड़े वादे
बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में कहा है कि जरूरतमंदों को केजी से लेकर पीजी तक की मुफ्त शिक्षा दी जाएगी.
दिल्ली के युवाओं को राज्य की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिया एकमुश्त 15000 की वित्तीय सहायता देने के साथ ही परीक्षा केंद्र तक की यात्रा लागत और दो अटेंप्ट तक के आवेदन शुल्क दिए जाएंगे.
दिल्ली में तकनीकी और व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के लिए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर स्टाइपेंड योजना शुरू करेंगे. जिसके अंतर्गत आईटीआई, स्किल सेंटर, पॉलिटिक्स आदि में पढ़ रहे अनुसूचित जाति के छात्रों को 1000 का प्रति माह भत्ते का ऐलान.
ऑटो टैक्सी ड्राइवर वेलफेयर बोर्ड का गठन, जिसके अंतर्गत 10 लाख तक का बीमा, 5 लाख तक का दुर्घटना बीमा. ऑटो ड्राइवरों के बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्रवृति और रियायती वाहन बीमा.
डोमेस्टिक वर्कर्स के लिए डोमेस्टिक वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड का गठन,जिसके अंतर्गत 10 लाख तक का जीवन बीमा, 5 लाख तक दुर्घटना बीमा और बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति.
मातृत्व लाभ के रूप में 6 महीने की पेड मैटरनिटी लीव.
पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों की संख्या दोगुनी करने का वादा.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.