
भाजपा का संकल्प पत्र जारी करते केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह

Delhi BJP Sankalp Patra: आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपनी पार्टी BJP के ‘संकल्प पत्र’ का पार्ट—3 रिलीज कर दिया. ‘संकल्प पत्र’ के तीसरे हिस्से में गृह मंत्री ने मोहल्ला क्लीनिक, दिल्ली प्रदूषण, दिल्ली में कूड़े-कचरे, टैंकर माफिया, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, 47 फास्ट्रैक कोर्ट,मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर केजरीवाल पर निशाना भी साधा. उन्होंने आमजन के लिए कई वादे भी किए.
संकल्प पत्र जारी करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं अन्य दलों का नाम लिए बगैर इतना जरूर बताना चाहता हूं कि भाजपा के लिए संकल्प पत्र विश्वास का सवाल होता है. विशेषकर 2014 से मोदीजी ने देश के अंदर संकल्पों को पूरा करने का प्रयास किया है.
उन्होंने कहा कि हम चुनाव को बहुत गंभीरता से लेते हैं. बीजेपी कोरे वादे नहीं करती है. एक लाख आठ हजार लोगों ने अपना सुझाव दिया. 62 प्रकार के समूहों की बैठक की गई. ये सुझाव, दिल्ली का बजट और दिल्ली का रिक्वायरमेंट ध्यान में रखकर संकल्प पत्र बनाया गया है.
‘संकल्प’ पत्र में अमित शाह की बड़ी बातें
- दिल्ली को भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देंगे
- दिल्ली के युवाओं को 50 हजार सरकारी नौकरी देंगे
- 1700 अवैध कॉलोनियों को वैध करेंगे, मालिकाना हक देंगे
- 13 हजार सील की गई दुकानों को दोबारा खोलेंगे
- श्रमिकों को 10 हजार की वित्तीय सहायता देंगे
- मजदूरों को 5 लाख का दुर्घटना बीमा देंगे
- दिल्लीवासियों को 5 लाख तक का इलाज मुफ्त मिलेगा
- दिल्ली में यमुना रिवर फ्रंट स्थापित करेंगे
- 13 हजार बसों को ई-बसों में बदलेंगे
- रेहड़ी-पटरी वालों को भी आर्थिक मदद देंगे
भाजपा जो संकल्प लेती है, उसे पूरा करती है। विकसित दिल्ली के लिए भाजपा का संकल्प पत्र जारी कर रहा हूँ। #BJPKeSankalp
https://t.co/sWfYwtjD6b— Amit Shah (@AmitShah) January 25, 2025
‘गिग वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड’ का गठन करेंगे: शाह
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि गिग वर्कर्स के लिए ‘गिग वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड’ का गठन करेंगे, जिसके अंतर्गत उन्हें 10 लाख तक का जीवन बीमा, 5 लाख तक का दुर्घटना बीमा, उनके बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्रवृति एवं रियायती वाहन बीमा प्रदान करेंगे.
हम सभी गिग वर्कर्स के लिए ‘गिग वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड’ का गठन करेंगे जिसके अंतर्गत उन्हें ₹10 लाख तक का जीवन बीमा, ₹5 लाख तक का दुर्घटना बीमा, उनके बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्रवृति एवं रियायती वाहन बीमा प्रदान करेंगे। #BJPKeSankalp pic.twitter.com/zn0CpUApCY
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 25, 2025
भाजपा ने किया टेक्सटाइल वर्कर्स के कल्याण का वादा
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने पर ₹10 लाख तक का जीवन बीमा, बच्चों की शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति और ‘टेक्सटाइल वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड’ का गठन किया जाएगा.
टेक्सटाइल वर्कर्स के कल्याण के लिए भाजपा का संकल्प…
₹10 लाख तक का जीवन बीमा, बच्चों की शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति और ‘टेक्सटाइल वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड’ का गठन। #BJPKeSankalp pic.twitter.com/RbIIXYu61y
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 25, 2025
‘मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर हुआ था घोटाला‘
गृह मंत्री अमित शाह ने ‘आप’ की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर घोटाला किया गया. दिल्ली के अस्पतालों में बेड की संख्या डबल करने, 24 घंटे स्वच्छ जल, शुद्ध हवा देने का वादा भी आपने पूरा नहीं किया. करप्शन मुक्त करने का वादा किया था, लेकिन आपके जितने भी एमएलए, एमपी, आप और आपके मंत्री भ्रष्टाचार के मामले में ही जेल गए. बेल को क्लीन चीट बताकर आप आरोपों से बच नहीं सकते हैं. आज पूरी दिल्ली की जनता कूड़े से परेशान है. दिल्ली में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का वादा भी किया था, लेकिन खिलाड़ी आज भी उसे खोज रहे हैं.
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 के लिए भाजपा के संकल्प पत्र को जारी कर रहे हैं। #BJPKeSankalp https://t.co/sJol7WZIGq
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 25, 2025
‘केजरीवाल ने प्रदूषण नहीं हटाया, रोज प्रेस कॉन्फ़्रेंस कीं’
गृहमंत्री अमित शाह ने मौजूदा सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने के लिए अरविंद केजरीवाल ने दो बहुत बड़े काम किए हैं- हर दिन तीन प्रेस कॉन्फ़्रेंस करना और दूसरे राज्यों पर प्रदूषण का आरोप लगाना. इसके अलावा, प्रदूषण के समाधान के लिए कुछ नहीं किया.
भाजपा के ‘संकल्प’ पत्र में किए गए वादे
- दिल्ली में भी आयुष्मान योजना लागू करेंगे
- गरीब महिलाओं को 500 में गैस सिलेंडर देंगे
- हर महिला को 2500 रुपये हर माह मिलेंगे
- ‘आप’ सरकार के घोटालों की जांच के लिए SIT गठित कराएंगे
- ऑटो टैक्सी ड्राइवर का इश्योरेंस
- केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा
- प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 15 हजार रुपये की मदद
यह भी पढ़िए: गणतंत्र दिवस 2025 पर सीबीआई के 31 अधिकारियों को विशिष्ट एवं सराहनीय सेवा पदक प्रदान
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.