Bharat Express

चुनाव आयोग ने जनता को भेजे जा रहे ‘विकसित भारत’ मैसेज पर रोक लगाने के दिए निर्देश, सरकार ने दिया ये तर्क

इलेक्शन कमीशन ने केंद्र सरकार के तकनीकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (IT मिनिस्ट्री) को व्हाट्सएप पर भेजे जा रहे विकसित भारत मैसेज को तत्काल प्रभाव से रोकने के निर्देश दिए हैं.

Election-Commissioners-

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. जिसके बाद से चुनाव आयोग पार्टियों की प्रचार सामग्री से लेकर उनके खर्चे और चुनाव से जुड़ी अन्य गतिविधियों पर नजर रख रहा है. आचार संहिता का कड़ाई से पालन भी कराया जा रहा है. इसी कड़ी में इलेक्शन कमीशन ने केंद्र सरकार के तकनीकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (IT मिनिस्ट्री) को व्हाट्सएप पर भेजे जा रहे विकसित भारत मैसेज को तत्काल प्रभाव से रोकने के निर्देश दिए हैं.

मैसेज पर रोक लगाने के दिए निर्देश

दरअसल, चुनाव आयोग को शिकायत मिली थी कि लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है, लेकिन सरकार अभी भी अपनी योजनाओं को बताने वाले मैसेज जनता के पास भेज रही है. शिकायत मिलने के बाद चुनाव आयोग ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए इसपर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं.

सरकार ने दिया ये जवाब

हालांकि चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए निर्देशों पर केंद्र सरकार ने जवाब देते हुए कहा कि मैसेज आचार संहिता लागू होने से पहले भेजे गए थे, लेकिन ये सिस्टम और नेटवर्क इश्यू की वजह से देर से पहुंचे हैं.

टीएमसी नेता ने दर्ज कराई थी शिकायत

बता दें कि 18 मार्च को TMC नेता डेरेक ओ ब्रायन ने चुनाव आयोग को शिकायती पत्र दिया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि पीएम मोदी की ओर से 16 मार्च को आचार संहिता लागू होने के बाद विकसित भारत संकल्प यात्रा का व्हाट्सएप मैसेज देश की जनता के पास भेजा रहा है. डेरेक ओ ब्रायन ने दावा किया कि PM की ओर से भेजे गए मैसेज में भाजपा का प्रचार हुआ है.

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति पर रोक से इंकार, कहा-चुनाव नजदीक, अव्यवस्था फैल जाएगी

गौरतलब है कि 16 मार्च को चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी. जिसमें पूरे देश में सात चरणों में मतदान कराए जाएंगे. 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा. वहीं 4 मार्च को नतीजे आएंगे.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read