Bharat Express

UP News: सिर पर जूते रखकर अखिलेश यादव के लिए वोट मांगते दिखे पूर्व मंत्री सुधाकर कश्यप, जमकर वायरल हो रहा Video

पूर्व मंत्री सुधाकर कश्यप अपनी जाति की दुहाई देते हुए अखिलेश यादव के समर्थन में वोट करने की अपील करते हैं. इस दौरान उन्होंने खुद कसम खाई और वहां पर मौजूद लोगों को भी शपथ दिलाई.

Sudhakar yadav SP

सपा नेता सुधाकर कश्यप.

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे देश का सियासी पारा हाई है. उम्मीदवार से लेकर पार्टियों तक, जनता को लुभाने के लिए तरह-तरह के वादे कर रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की कन्नौज सीट से सपा मुखिया अखिलेश यादव के समर्थन में प्रचार कर रहे पूर्व मंत्री का एक वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पूर्व मंत्री सुधाकर कश्यप एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

लोगों के जूतों को सिर पर रखकर खाई कसम

अपने संबोधन के दौरान सुधाकर कश्यप मंच से नीचे उतरकर जनता के बीच पहुंचते हैं और उनके जूते-चप्पलों को एक कपड़े में बांधकर अपने सिर पर रख लेते हैं. इसके बाद सुधाकर कश्यप अपनी जाति की दुहाई देते हुए अखिलेश यादव के समर्थन में वोट करने की अपील करते हैं. इस दौरान उन्होंने खुद कसम खाई और वहां पर मौजूद लोगों को भी शपथ दिलाई.

बीजेपी-सपा में कांटे की टक्कर

बता दें कि समाजवादी पार्टी के करीब एक दर्जन नेता कन्नौज में डेरा डाले हुए हैं, वहीं अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और उनकी बेटी आदिति यादव ने भी कन्नौज में जनसंपर्क शुरू कर दिया है. दूसरी तरफ बीजेपी उम्मीदवार सुब्रत पाठक भी चुनाव जीतने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं. बीजेपी के कई दिग्गज नेता चुनाव प्रचार कर रहे हैं. सुब्रत पाठक का परिवार भी चुनावी प्रचार अभियान में जुटा हुआ है. सुब्रत पाठक की पत्नी लगातार महिलाओं के बीच में जाकर लोगों से वोट देने की अपील कर रही हैं.

यह भी पढ़ें- “व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी से बनाई गई है हिंदुओं के घटने की रिपोर्ट”, जानें असदुद्दीन ओवैसी ने EAC-PM की Report पर क्या कहा

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read