Bharat Express

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष; ‘सफाईकर्मी, श्रमिक और ट्रांसजेंडर’ को भी न्योता

Narendra Modi’s Swearing-in Ceremony: शपथ ग्रहण समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन में आठ हजार से अधिक अतिथियों के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं. तैयारियां अपने अंतिम दौर में हैं.

PM Narendra Modi

श्रमिकों से मुलाकात करते हुए पीएम मोदी.

Narendra Modi’s Swearing-in Ceremony: एनडीए को लोकसभा चुनाव में मिले बहुमत के बाद नई सरकार के गठन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. माना जा रहा है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के पीएम के रूप में 9 जून को शपथ ले सकते हैं. शपथ समारोह में बीजेपी ने सफाई कर्मचारियों. ट्रांसजेंडरों और सेंट्रल विस्टा परियोजना में काम करने वाले मजदूरों को भी आमंत्रित किया है.

इन लोगों को किया जाएगा आमंत्रित

सूत्रों ने बताया कि विशेष आमंत्रित लोगों में केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थी और ‘विकसित भारत’ के एम्बेसडर भी शामिल होंगे. वंदे भारत और मेट्रो ट्रेनों में काम करने वाले रेलवे के कर्मचारियों को भी प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया जाएगा. समारोह रविवार शाम राष्ट्रपति भवन में होगा.

8 हजार से ज्यादा लोग होंगे शामिल

सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति भवन में आठ हजार से अधिक अतिथियों के लिए इंतजाम किये जा रहे हैं. शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां अपने अंतिम दौर में हैं. मोदी के शपथ समारोह में कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों को भी आमंत्रित किया गया है.

यह भी पढ़ें- जनता की उम्मीदों पर फिरा पानी, आरबीआई ने नहीं दी EMI में राहत, रेपो रेट को 8वीं बार रिजर्व बैंक ने रखा स्थिर

इन देशों के राष्ट्राध्यक्षों को भी भेजा गया आमंत्रण

सूत्रों ने बताया कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने समारोह में शामिल होने की पुष्टि कर दी है. नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ को भी न्योता भेजा गया है. देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के बाद पीएम मोदी दूसरे ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो लगातार तीसरी बार पद की शपथ लेंगे.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read