Bharat Express

Haryana J&K Election Results Live: हरियाणा में रुझानों में हुआ उलटफेर— अब BJP को 46 और कांग्रेस को 38 सीटें, CM सैनी-विनेश फोगाट आगे; जम्मू कश्मीर में कांग्रेस-नेकॉ सरकार

2024 Election Results: हरियाणा एवं जम्‍मू कश्‍मीर की 90 सदस्यीय विधानसभाओं के लिए हुए चुनाव के परिणाम आज जारी हो रहे हैं. दोनों प्रदेशों में विभिन्न स्थानों मतगणना हो रही है.

Haryana J&K Election/Chunav Result 2024: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के परिणाम आज घोषित होंगे. चुनाव आयोग मंगलवार, सुबह 8 बजे से दोनों राज्‍यों में विभिन्‍न मतगणना केंद्रों पर मतों की गिनती करा रहा है. इन दोनों राज्‍यों में विधानसभा की 90-90 सीटें हैं. बहुमत के 46 विधायक चाहिए होंगे.

चुनाव आयोग के अनुसार, 2024 के विधानसभा चुनाव में हरियाणा में 67.90% मतदान दर्ज हुआ. यहां चुनाव के लिए इस बार 2 करोड़ से ज्‍यादा वोटर्स रजिस्‍टर्ड थे. कुल 90 विधानसभा सीटों पर उम्‍मीदवारों की संख्‍या 1000 से ज्‍यादा थी.

इसी प्रकार जम्‍मू कश्‍मीर में 2024 के विधानसभा चुनाव में 63.88% मतदान दर्ज किया गया. इस प्रदेश में 90 लाख से ज्‍यादा वोटर्स रजिस्‍टर्ड थे. दो दिन पहले सामने आए एग्जिट पोल्‍स में भाजपा को कांग्रेस से कम सीटें मिलते दिखाई गई थीं.

कांग्रेस पार्टी दावा कर रही है कि वो हरियाणा में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी और साथ ही जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ मिलकर बहुमत के लिए जरूरी सीटें जुटाएगी. कांग्रेस पार्टी के इस दावे के ठीक उलट भाजपा के नेताओं का कहना है कि वे लगातार तीसरी बार हरियाणा की सत्ता में वापसी करेगी. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में भी उसके बिना कोई सरकार नहीं बन पाएगी.

अब यहां आप देख सकते हैं चुनावी मतगणना से जुड़े लाइव अपडेट्स….

Also Read