Haryana J&K Election/Chunav Result 2024: हरियाणा (Haryana) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. मंगलवार (8 अक्टूबर) सुबह शुरुआती रूझानों में कांग्रेस (Congress) आगे चल रही थी हालांकि बाद में भाजपा ने बढ़त बना ली, जो आखिर तक कायम रही. अब भगवा पार्टी ऐतिहासिक तीसरी बार सत्ता की बागडोर संभालने को तैयार है. चुनाव आयोग (Election Commission) के अनुसार, अब तक भाजपा ने 48 सीटें, जबकि कांग्रेस ने 36 सीटें जीती हैं.
दूसरी ओर नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) और कांग्रेस (Congress) गठबंधन ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Assembly Election 2024) में 48 सीटें जीती हैं और अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 (Article 370) के निरस्त होने के बाद पहली सरकार बनाने के लिए तैयार है.
इस बीच एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा कि गठबंधन सरकार की प्राथमिकता जम्मू-कश्मीर में राज्य का दर्जा (Statehood) बहाल करना होगी. उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा के नतीजे, जहां भारतीय जनता पार्टी रिकॉर्ड तीसरी बार सरकार बनाने के लिए तैयार है, ‘पूरी तरह से अप्रत्याशित’ थे.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.