सीएम हेमंत सोरेन. (फाइल फोटो)
Jharkhand Election: झारखंड (Jharkhand) विधानसभा चुनाव के लिए सभी सियासी पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करने में जुटी हुई हैं. इसी कड़ी में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 35 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है.
जेएमएम की ओर से जारी की गई लिस्ट में बरहेट सीट से सीएम हेमंत सोरेन, गांडेय सीट से उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और दुमका सीट से भाई बसंत सोरेन कैंडिडेट घोषित किए गए हैं. इंडिया गठबंधन के तहत झारखंड में जेएमएम 40 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
बता दें कि झारखंड में दो चरणों में विधानसभा की कुल 81 सीटों पर चुनाव होने हैं. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर वोटिंग होगी. 20 नवंबर को दूसरे चरण में बची हुईं 38 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.