Bharat Express

Kaiserganj: भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज, आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने का आरोप 

बृजभूषण शरण सिंह के बेटे और यूपी के कैसरगंज से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह पर आरोप है कि उन्होंने बिना अनुमति वाहनों का काफिला निकाला और उनके समर्थकों ने आदर्श आचार संहिता और निषेधाज्ञा कानून का उल्लंघन किया.

Karan Bhushan Singh

फोटो-सोशल मीडिया

Kaiserganj Lok Sabha Election-2024: पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपी भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह के बेटे और कैसरगंज से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. गोंडा जिले के तरबगंज थाने में आचार संहिता उल्लंघन के मामले में प्रशासन द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में करण भूषण को नामजद करते हुए कई अज्ञात को भी आरोपी बनाया गया है. आरोप है कि उन्होंने अनुमति के बिना वाहनों का काफिला निकाला और उनके समर्थकों ने आदर्श आचार संहिता और निषेधाज्ञा की सरेआम धज्जियां उड़ाई.

गौरतलब है कि शनिवार (4 अप्रैल) को करण भूषण सिंह का काफिला निकाला गया था. तरबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलसर बाजार में निकाले गए काफिले में समर्थकों ने आतिशबाजी की थी. हालांकि ये भी दावे किए गए थे कि काफिले में गोलियां यानी हर्ष फायरिंग की गई थी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

इसके बाद जिलाधिकारी ने मामले में जांच बैठा दी थी. फिलहाल डीएम के आदेश पर यह मुकदमा दर्ज कराया गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने आचार संहिता उल्लंघन और बिना अनुमति काफिला निकालने के मामले को गंभीरता से संज्ञान लिया है.

ये भी पढ़ें: Bomb Blast in Hooghly: पश्चिम बंगाल में बड़ा हादसा; गेंद समझकर बच्चों ने उठा लिया बम, फट गया हाथ में, 1 की मौत, 3 घायल

रविवार शाम को दर्ज की गई है रिपोर्ट

मीडिया सूत्रों के मुताबिक, करण भूषण सिंह के खिलाफ रविवार शाम को करीब 7:00 बजे तरबगंज विधानसभा एफएसटी प्रभारी डॉ. सुमित कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोप लगाया गया है कि शनिवार को निकले उनके काफिले में आचार संहिता और निषेधाज्ञा लागू होने के बावजूद बेलसर चौराहे पर मल्टी शॉट क्रैकर फोड़े गए थे और बिना अनुमति के दर्जनों वाहनों का काफिला निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया गया था. यही नहीं इस पूरे कार्यक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया.

मामले की जांच जारी है

तरबगंज सर्किल के पुलिस क्षेत्राधिकारी सौरभ वर्मा ने इस मामले में मुकदमा लिखे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि कैसरगंज से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह के खिलाफ बिना अनुमति के काफिला निकालने, स्वागत के दौरान सिलसिलेवार पटाखा दगाने के चलते आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. इंस्पेक्टर समशेर बहादुर सिंह ने बताया कि मामले की जांच के लिए सब-इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी विवेचना करेंगे.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest