Bharat Express

Kaiserganj: भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह के जुलूस में जमकर हुई फायरिंग, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा इलाका

Lok Sabha Election-2024: दलबल के साथ शनिवार को विश्नोहरपुर से सुबह करण भूषण सिंह का काफिला निकला जिसका जगह-जगह स्वागत हुआ.

Kaiserganj Lok Sabha Election-2024

वीडियो ग्रैब-सोशल मीडिया

Kaiserganj Lok Sabha Election-2024: गोंडा के कैसरगज से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह के निकले जुलूस में उस वक्त जमकर फायरिंग हुई, जब काफिला बेलसर बाजार से निकल रहा था. इस दौरान समर्थकों ने हर्ष फायरिंग की तो पूरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें गोलियों की तड़तड़ाहट साफ सुनाई दे रही है. तो वहीं काफिले में कारों की लम्बी लाइन भी दिखाई दे रही है.

गौरतलब है कि भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया था. ये सीट काफी दिनों से चर्चा में है. तो वहीं आज बहुचर्चित कैसरगंज संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले में हुई फायरिंग का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. शनिवार को उन्होंने दलबल के साथ जुलूस निकाला तो जैसे ही विश्नोहरपुर से सुबह काफिला निकला जिसका जगह-जगह स्वागत हुआ. इसी दौरान जैसे ही काफिला तरबगंज विधानसभा क्षेत्र में बेलसर (रगड़गंज) बाजार पहुंचा समर्थकों ने हर्ष फायरिंग कर दी, जिससे पूरा इलाका गोलियों से गूंज उठा. हर्ष फायरिंग में गोलियों की तड़तड़ाहट के साथ इलाके में छाया धुआं भी वीडियो में दिखाई पड़ रहा है. बता दें कि शनिवार को करण भूषण सिंह का विशाल जुलूस इलाके में निकाला गया.

ये भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस को बड़ा झटका… ओडिशा की पुरी सीट से प्रत्याशी ने लौटा दिया टिकट, ये वजह आई सामने

इस दौरान सैकड़ों समर्थक उत्साहित दिखाई दे रहे थे तो दूसरी ओर खुले आम हर्ष फायरिंग को देखते हुए भी पुलिस प्रशासन मौन साधे खड़ा रहा. हालांकि पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाएगा और जांच कराई जाएगी. बता दें कि कैसरगंज लोकसभा सीट का ये फायरिंग वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नवाबगंज पालिका परिषद के अध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र सिंह वीडियो बनाने वाले समर्थक को रोकते नजर आ रहे हैं. मीडिया सूत्रों के मुताबिक इस दौरान लगातार कई राउंड फायरिंग की गई. बता दें कि करण भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के छोटे बेटे हैं व करण भूषण सिंह उत्तर प्रदेश कुश्ती महासंघ के उपाध्यक्ष हैं.

-भारत एक्सप्रेस

 

Bharat Express Live

Also Read

Latest