Bharat Express

Lok Sabha Election 2024: मतदान से पहले पश्चिम बंगाल में TMC नेता की हत्या, शव मिला तालाब में…मचा हड़कंप

West Bengal: दूसरे चरण के मतदान से पहले यहां भाजपा नेता की लाश मिली थी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

deceased TMC leader

मृतक की फाइल फोटो-सोशल मीडिया

West Bengal Lok Sabha Elections 6th Phase: मतदान के दौरान पश्चिम बंगाल में हिंसा व हत्या की घटना लगातार सामने आ रही है. मतदान से पहले एक बार फिर एक बड़ी घटना सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. वोटिंग से एक दिन पहले यानी शुक्रवार की रात (24 मई 2024) को पूर्वी मिदनापुर जिले के महिषादल में तृणमूल कांग्रेस नेता की हत्या कर दी गई है. इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं पर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

बता दें कि दूसरे चरण के मतदान (26 अप्रैल) से पहले यहां पर भाजपा कार्यकर्ता की लाश मिली थी, जिसमें बीजेपी ने टीएमसी पर आरोप लगाया था. पुलिस ने मरने वाले नेता की पहचान शेख माइबुल के तौर पर की है. वह ग्राम पंचायत के पूर्व सदस्य थे. इस सम्बंध में तृणमूल कांग्रेस ने पुलिस को बताया है कि वह शुक्रवार रात करीब 11 बजे पार्टी कार्यकर्ता को छोड़ने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे. उसी दौरान उनके ऊपर हमला बोला गया. मीडिया सूत्रों के मुताबिक मृतक पर धारदार हथियार से कई बार हमला किया गया और फिर मौत हो जाने के बाद शव को तालाब में फेंक दिया गया. घटना की जानकारी होने के बाद शव को बाहर निकाला गया है और अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस इस मामले में छानबीन करने में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-Lok Sabha Election-2024: छठे चरण का मतदान शुरू, पीएम मोदी ने की ये अपील, विदेश मंत्री ने डाला वोट, Video

हर चरण के मतदान से पहले कोई न कोई घटना आई सामने

बता दें कि देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं और 19 अप्रैल से पहले चरण की वोटिंग के साथ मतदान शुरू हुए थे और इसी के साथ ही पश्चिम बंगाल में टीएमसी और बीजेपी नेताओं के बीच झड़प के मामले भी आने शुरू हो गए. 19 अप्रैल को वोटिंग से पहले यहां के कूचबिहार में भी दोनों दल के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद देखने को मिला था तो वहीं दूसरे चरण के मतदान से पहले भाजपा कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई थी. 22 मई की रात को पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में दोनों दलों के नेताओं के बीच झड़प की घटना सामने आई थी, जिसमें भाजपा की एक महिला कार्यकर्ता की मौत हो गई थी और बीजेपी के सात कार्यकर्ता घायल हो गए थे. तभी से माहौल यहां पर लगातार तनाव भरा बना हुआ है.

पश्चिम बंगाल में 8 सीटों पर हो रहा है मतदान

बता दें कि आज देश में लोक सभा चुनाव के छठे चरण के तहत 7 राज्यों की 58 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर के साथ ही 8 सीटों पर वोटिंग जारी है. मालूम हो कि इस बार सात चरणों में चुनाव हो रहा है. 1 जून को सातवें चरण की वोटिंग होगी और 4 जून को रिजल्ट सामने आएगा.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read