अमरोहा के मतदान केंद्र पर पसरा सन्नाटा-फोटो सोशल मीडिया
Lok Sabha Elections 2024 Second Phase: सुबह 7 बजे से लोकसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण की वोटिंग जारी है. इस दौरान कहीं ईवीएम मशीन खराब होने की जानकारी सामने आ रही है तो कहीं चुनाव का लोगों ने बहिष्कार कर दिया है. ताजा खबर अमरोहा से सामने आ रही है जहां यहां एक गांव के लोगों ने कच्चा मार्ग को पक्का न कराने पर नाराजगी जताते हुए मतदान का बहिष्कार कर दिया है. इसी के साथ ही बांका लोक सभा क्षेत्र के सुल्तानगंज प्रखंड के मनिहारी गांव में भी ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है.
गौरतलब है कि आज 13 राज्यों की 89 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. शाम 6 बजे तक वोट पड़ेंगे. इसी बीच अमरोहा में हसनपुर तहसील क्षेत्र गांव झुंडी माफी में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक ग्रामीणों ने कच्चे मार्ग को पक्का कराने की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार किया है. फिलहाल एसडीएम भगत सिंह ने ग्रामीणों को मार्गो पक्का कराने आश्वासन दिया. बताया जा रहा है कि अधिकारी करीब 1 घंटे तक ग्रामीणों के मनुहार करते रहे लेकिन ग्रामीणों ने वोट देने से साफ मना कर दिया. हालांकि बहुत समझाने के बाद ग्रामीणों ने वोट डाला है. सुबह 7 बजे के काफी देर बात तक मतदान केंद्र पर सन्नाटा पसरा रहा.
ये भी पढ़ें-नोएडा और बागपत में EVM खराब, मतदाता परेशान, सपा ने लगाया पुलिस पर धमकाने का आरोप
इसी तरह से बांका लोक सभा क्षेत्र के सुल्तानगंज प्रखंड के मनिहारी गांव में भी रोड न बनने के कारण गांव वालों ने वोट देने से मना कर दिया. बूथ संख्या 193 पर सुबह वोटिंग की प्रक्रिया नहीं शुरू हो सकी. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक रोड नहीं बनेगी वो लोग वोट नहीं डालेंगे. तो वहीं मौके पर डीसी लार VDO सेक्टर पदाधिकारी पहुंचकर ग्रामीणों को समझ रहे हैं लेकिन ग्रामीण एकजुट होकर जब तक रोड नहीं बनेगा तब तक वोट नहीं देने की बात कह रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा कि कई बार आवेदन दिया गया लेकिन अधिकारियों ने हम लोगों की समस्या नहीं सुनी. फिलहाल यहां पर जहां एक ओर ग्रामीण रोड बनवाने की बात पर अड़े हैं तो दूसरी ओर अधिकारी उनको मना रहे हैं ताकि वोट पड़ सके.
एक का फटा सिर
तो वहीं भागलपुर के सुलतानगंज विधानसभा बूथ संख्या 192 पर मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार कर दिया. मीडिया सूत्रों के मुताबिक यहां पर अभी तक केवल सात लोगों ने ही वोट डाला है इतना ही नहीं जिन लोगों ने वोट डाला है, उनको अन्य गांव वालों ने पीट दिया है. हालांकि पुलिस ने इसका बीच-बचाव किया तो पुलिस और ग्रामीणों के बीच में भी झड़प हो गई. इस दौरान एक युवक का सिर फट गया. इसको लेकर गांव वालों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने की पिटाई से सिर फटा है. सूचना पाकर पहुंचे डीएसपी चन्द्रभूषण को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन गांव वाले अभी तक वोट न डालने की बात पर अड़े हुए हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.